जानिए कौन-कौन से भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में बनाए सबसे ज्यादा रन।

"रोहित शर्मा: 411 रन"

"रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 19 मैचों में 411 रन बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा है।"

"शिखर धवन: 375 रन"

"शिखर धवन ने 12 मैचों में 375 रन बनाए हैं और इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।"

"विराट कोहली: 339 रन"

"विराट कोहली ने 8 मैचों में 339 रन बनाए हैं और तीसरे स्थान पर हैं।"

"केएल राहुल: 301 रन"

"केएल राहुल ने 9 मैचों में 301 रन बनाए हैं और चौथे स्थान पर हैं।"

"श्रेयस अय्यर: 296 रन"

"श्रेयस अय्यर ने 9 मैचों में 296 रन बनाए हैं और पांचवे स्थान पर हैं।"

"सुरेश रैना: 282 रन"

"सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ 12 मैचों की 11 पारियों में 31.33 की औसत और 129.95 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए हैं।"

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने किया संन्यास का ऐलान