सना मकबूल ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के तीसरे सीजन में फेमस रैपर नेजी और रणवीर शौरी को टक्कर देकर जीता
सना मकबूल एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने टीवी और साउथ फिल्मों में भी काम किया है
सना ने 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'अर्जुन', 'विष', 'आदत से मजबूर', और 'कितनी मोहब्बत 2' जैसे शोज में काम किया है
शो में सना का आत्मविश्वास बेमिसाल था, जिससे उन्होंने सबका दिल जीता
सना ने 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 में भी कंटेस्टेंट्स को टक्कर दी थी
सना 2012 में फेमिनिज्म इंडिया प्रेजेंट में नजर आई थीं लेकिन जीतने में चूक गई थीं
एक कुत्ते के काटने के बाद सना को होठों की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिससे उभरने में उन्हें काफी वक्त लगा
शो में सना ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा सीक्रेट रखा लेकिन एक खास आदमी के बारे में इशारा किया
श्रीकांत बुरेड्डी ने सना की जीत के बाद एक तस्वीर शेयर की, जिससे अफवाहें यकीन में बदलने लगीं