AFG vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नंबर 52 का मुकाबला अफगानिस्थान vs बांग्लादेश (ग्रुप-1) के बीच खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार जून 25 को सुबह 6:00 बजे से अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट ग्राउंड पर खेला जायेगा| आइए इस मैच से जुड़ी जानकारी को विस्तार से देखते है|
अफगानिस्तान को यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार मिलती है। तो जीत के साथ अफगान टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो अफगानिस्तान को रनरेट अच्छा करने के लिए बड़े मार्जिन से बांग्लादेश को हराना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिलती है और यह मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के हारने पर टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
AFG vs BAN हेड टू हेड
दोनों टीमो के बीच अबतक 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे अफगानिस्थान का पलरा भारी है| अफगानिस्थान ने 11 मैचों में से 6 में जीत हाशिल किया है| तो वही बांग्लादेश की टीम ने 5 मुकाबले जीते है| टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमो के बीच अबतक एक मुकाबला खेला गया है, जिसमे बांग्लादेश टीम ने जीत हाशिल की है|

पिच रिपोर्ट
अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट ग्राउंड पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है। अबतक यहां खेले गए 3 मैच की 6 पारियों में स्पिनर्स ने 22 विकेट 5.64 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं। ऐसे में इस पिच पर स्पिनर्स के खाते में और विकेट अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान जाते दिख सकते हैं। क्योंकि एक तरफ टीम में करामाती खान के नाम से विख्यात राशिद खान हैं तो दूसरी तरफ स्टार कंगारू स्पिनर एडम जंपा। दोनों विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और लगातार विकेट चटका रहे हैं।
Weather Report
किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट अभी तक का पूर्वानुमान मैच के लिए अच्छा नहीं लग रहा है। बांग्लादेश बनाम अफ़गानिस्तान मैच के दौरान लगातार बारिश होने का अनुमान है। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम रहेगा और तेज़ हवाएँ चलेंगी।

ड्रीम टीम
AFG vs BAN आप ड्रीम टीम में दोनों टीमो के बल्लेबाज व गेंदबाज को जगहा दे सकते है| बात करें कप्तान और वाईस वप्तन की तो आप अफगानिस्थान के इन्फॉर्म बल्लेबाज गुरबाज को कप्तान चुन सकते है, और विकल्प में सकीब अल हसन, रिशाद हुसैन, राशिद खान, फारुकी,मुस्ताफिजुर रहमन, नवीन उल हक़ आदि को आप अपने टीम में चुन सकते है|
Possible Playing 11
AFG: राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद इशाक़, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, नांगेलिया ख़रोटे, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, मुजीब उर रहमान|
BAN: नजमुल शान्तो (कप्तान), तस्किन अहमद (उपकप्तान), जाकेर अली, तंज़िद हसन, तनज़ीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, महमुदउल्लाह, महेदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मो. तौहीद हृदोय|
इसे भी देखें