Afg vs Ban: अफगानिस्थान जीत के साथ सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया का सपना टुटा… राशिद और नवीन ने दिलाई जीत

By Bhagirath Das

Updated on:

Afg vs Ban

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Afg vs Ban: आज टी-20 वर्ल्ड कप का आखिरी super 8 का मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेंट विन्सेंट का आर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का मौका था। हालांकि, इसके कई समीकरण है। अफगानिस्तान की जीत के साथ सेमी फाइनल में की एंट्री। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर।

Afg vs Ban मैच विस्तार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्थान की टीम ने बांग्लादेश के सामने 115 रनों का छोटा स्कोर बनाया| इस स्कोर का पीछा करने उतरी बन्न्ग्लादेश की टीम महज 105 रन बनाकर अल आउट हो गई| अफगानिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। हालांकि टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। अफगानिस्तान ने धीमी-धीमी साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों पर 59 रन की साझेदारी की। इसके बाद टीम के लिए कप्तान राशिद खान ने कप्तानी पारी खेली। अंतिम में उन्होंने 3 छक्के जड़कर टीम का स्कोर 115 रन पहुंचाया।

Afg vs Ban
मैच जितने के बाद अफगानी खिलाडी

वहीं, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को बांधे रखा। बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने 3 ने तीन विकेट हासिल किए। तस्कीन अहमद ने बड़ी कासी हुई गेंदबाजी की जिसमे उसने 4 ओवर के स्पेल में एक ओवर मेडेन डाला साथ ही एक विकेट लेने में कामयाब रहे| मुस्तफिजुर रहमान ने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर एक विकेट चटकाये उन्होंने अज़मतुल्लाह उमरज़ई को चलता किया|

स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 105 रन बनाकर अल आउट हो गई| बांग्लादेश के तरफ से सिर्फ लिटन दास दिवार बनकर खड़े रहे उसने अर्धशतकीय पारी खेली| लिटन ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली जिसमे उसने पांच चौके और एक चक्का लगाया|

मैच के हीरो

राशिद खान: कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, चार बल्लेबाजो को आउट किया| राशिद ने अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए| उन्होंने सोम्या सरकार को 10 रन पर, महमूदुल्लाह को 6 रन पर, तोहिद को 14 और बाग्लादेश के इन्फॉर्म अल राउंडर रिशाद हुसैन को 0 पर बोल्ड कर दिया| साथ ही राशिद खान ने आज अपने बल्ले से 19 रन जड़े जिसमे उन्होंने 3 छक्के जमाये| जिससे अफगानिस्थान का स्कोर 115 तक पहुंचा|

Afg vs Ban
4 विकेट लेने के बाद कप्तान रसीद

नवीन-उल-हक: नवीन-उल-हक ने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 4 विकेट लिए| आखिरी 12 गेंद में बांग्लादेश को 12 रन की जरूरत थी। नवीन उल हक गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने लगातार दो गेंद पर तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को पवेलियन भेज अफगानिस्तान को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया।

Afg vs Ban
प्लेयर ऑफ़ द मैच 4 विकेट

रहमानुल्लाह गुरबाज़: रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने हर बार की तरह इस बार भी अफगानिस्थान को शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे| उन्हों ने अपनी पारी के दौरान 55 गेंदों पर 43 रन बनाये जिसमे उसने 3 चौके और एक चक्का लगाया| हलाकि पारी की शुरुआत धीमी थी लेकिन मैच विनिंग पारी खेलकर अफगानिस्थान को 115 रनों के स्कोर तक पहुँचने में योगदान दिया| वही इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहमानुल्लाह गुरबाज़ ही है|

Afg vs Ban
Afg के वन मैन आर्मी गुरबाज

लिटन दास नहीं दिला पाये जीत

रनचेज कर रही बांग्लादेश की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अकेले लिटन दास ही लड़ाई लड़ रहे थे। लिटन ने 54 रन बनाए जिसमे उसने 49 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली| जिसमे उसने पांच छक्के और एक चक्का जड़ा| लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। लिटन दास एक छोर से टिके रहे।

Afg vs Ban
लिटन दास शॉर्ट्स ख्केलते हुए

उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। last 18वें ओवर में गेंदबाजी करने नवीन उल हक आए थे। इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन ने क्लीन बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश के अरमानों पर पानी फेर दिया।

इसे भी देखें

Bhagirath Das

Leave a Comment