AFG vs BAN: अफगानिस्थान की टीम ने इतिहास रच दिया यहाँ रिकॉर्ड है| बांग्लादेश को हराकर राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 रन से धूल चटाई। इस मैच में जीत हासिल कर अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अफगानिस्तान की जीत से बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गई|
AFG vs BAN मैच विस्तार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्थान की टीम ने बांग्लादेश के सामने 115 रनों का छोटा स्कोर बनाया| इस स्कोर का पीछा करने उतरी बन्न्ग्लादेश की टीम महज 105 रन बनाकर अल आउट हो गई| अफगानिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। हालांकि टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। अफगानिस्तान ने धीमी-धीमी साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों पर 59 रन की साझेदारी की। इसके बाद टीम के लिए कप्तान राशिद खान ने कप्तानी पारी खेली। अंतिम में उन्होंने 3 छक्के जड़कर टीम का स्कोर 115 रन पहुंचाया|

जवाव में बांग्लादेश की टीम से उम्मीद की जा रही थी कि वो इस कम स्कोर वाले मैच को जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दूसरी पारी से पहले बारिश आ गई और एक ओवर की कटौती हुई। डकवर्थ लुईम नियम के तहत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए 114 रन का टारगेट दिया था| नवीम उल हक ने लगातार दो ओवर में दो विकेट लेकर मैच अफगानिस्तान की झोली में डाल दिया| राशिद खान गेंदबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी। राशिद ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाजो की कमर तोड़ दी। राशिद ने मैच के पहले ही ओवर में सौम्य सरकार (10) आउट किया। इसके बाद अपने अगले ओवर में राशिद खान ने तौहीद ह्दोय को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट कराया। वहीं, पारी के 11वें ओवर में राशिद ने लगातार दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने पहली बार किया टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार किसी फॉर्मेट में खेले गए में सेमी फाइनल में पहुंची| बांग्लादेश क्रिकेट टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हुआ। बांग्लादेश की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
साउथ अफ्रीका से होगा सामना
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान का साउथ अफ्रीका से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला होगा।
इसे भी देखें