टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नंबर 52 का मुकाबला अफगानिस्थान vs बांग्लादेश (ग्रुप-1) के बीच खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार जून 25 को सुबह 6:00 बजे से अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट ग्राउंड पर खेला जायेगा| आइए इस मैच से जुड़ी जानकारी को विस्तार से देखते है|
AFG vs BAN मैच विस्तार
जहां ग्रुप-2 के दो सेमीफ़ाइनलिस्ट पक्के हो चुके हैं, वहीं अफ़ग़ानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद ग्रुप-1 का समीकरण भी रोमांचक हो गया है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराने के बाद अफ़ग़ानी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे बांग्लादेश को भी हराकर पहली बार सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे।
वहीं बांग्लादेश की टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतकर अपनी बची संभावनाओं को ज़िंदा रखना चाहेगी। जिसको कर पाना बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होगा| देखा जाय तो इस मैच में अभी तक अफगानिस्थान का पलरा भरी नज़र आ रहा है| ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्होंने अपनी सेमीफ़ाइनल की संभावनाओं को बरक़रार रखा है। वहीं बांग्लादेश भी अपने तीन ग्रुप मुक़ाबलों को जीतकर आया था, जिसमें चिर प्रतिद्वंदी श्रीलंका के ख़िलाफ़ जीत भी शामिल थी।

हालिया प्रदर्शन
अफ़ग़ानिस्तान को चार ग्रुप मुक़ाबलों में तीन में जीत मिली थी, जिसमें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक बड़ी जीत शामिल थी। इसके बाद सुपर-8 में उन्हें भारत के ख़िलाफ़ हार मिली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्होंने अपनी सेमीफ़ाइनल की संभावनाओं को बरक़रार रखा है। जो कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी उलटफेर वाली गेम थी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतकर अफगानिस्थान ने रिकार्ड्स अपने नाम किया| पिछले साल वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के कारण अफागानिथान को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर किया था|
वहीं बांग्लादेश भी अपने तीन ग्रुप मुक़ाबलों को जीतकर आया था, जिसमें चिर प्रतिद्वंदी श्रीलंका के ख़िलाफ़ जीत भी शामिल थी। हालांकि सुपर-8 में उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने हराया और वे इस मैच को बड़े अंतर से जीतने के साथ यह भी चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया भी भारत को बड़ी अंतर से हरा दे। सेंट विंसेंट के इस मैदान पर बांग्लादेश ने दो मैच खेले हैं, जिसमें दोनों में उन्हें जीत मिली है, वहीं अफ़गानिस्तान ने यहां पर सिर्फ़ एक मुक़ाबला खेला है, जिसमें उन्होंने पिछले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की थी।

Key Player
रहमानुल्लाह गुरबाज़: पिछले 6 पारियों में 40 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाकर रहमानउल्लाह गुरबाज़ इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह इस विश्व कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 60 रन की महत्वपूर्ण पारी शामिल है। उन्होंने अपने साथी सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम ज़ादरान के साथ इस विश्व कप में तीन शतकीय साझेदारियां भी की हैं, जो कि अब विश्व रिकॉर्ड है। कुल मिलाकर अफ़ग़ानिस्तान का भाग्य गुरबाज़ और सलामी साझेदारी पर निर्भर करेगा।
राशिद खान (कप्तान): अफगानिस्थान के कप्तान राशिद खान इस वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा अपने प्रदर्शन से लोगो को प्रभवित किया है| बॉलर के तौर पर वे एक अच्छी अल राउंडर की भूमिका निभाते है टीम में जब भी विकेट की जरुरत पड़ती है, वे टीम को विकेट निकल देते है| साथ में अच्छी बल्लेबाजी भी करते है|
रिशाद हुसैन: बांग्लादेश की तरफ़ से उनके लेग स्पिन ऑलराउंडर रिशाद हुसैन इस टी-20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा नाम बनकर उभरे हैं। उनके नाम इस वर्ल्ड कप में 14.6 की औसत और 11.4 के स्ट्राइक रेट से 11 विकेट है। वह गेंदों को टर्न कराने के लिए जाने जाते हैं और गुगली पर बहुत ही कम निर्भर रहते हैं। उनकी गेंद औसतन 4.46 डिग्री तक घूमी है, जो कि इस विश्व कप में किसी भी स्पिनर के लिए सर्वाधिक है। सेंट विंसेंट की इस पिच पर वह अफ़ग़ानी बल्लेबाज़ों को हैरान कर सकते हैं।
Head To Head
दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी-20 इंटरनेशनल मुक़ाबले खेले जा चुके है, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान को छह जबकि बांग्लादेश को पांच मैचों में जीत मिली है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सिर्फ़ एक बार भिड़ी हैं, जिसमें बांग्लादेश को जीत मिली थी।
मैच | अफगानिस्थान जीती | बांग्लादेश जीती |
11 | 6 | 5 |
Pitch Report
अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट ग्राउंड पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है। अबतक यहां खेले गए 3 मैच की 6 पारियों में स्पिनर्स ने 22 विकेट 5.64 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं। ऐसे में इस पिच पर स्पिनर्स के खाते में और विकेट अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान जाते दिख सकते हैं। क्योंकि एक तरफ टीम में करामाती खान के नाम से विख्यात राशिद खान हैं तो दूसरी तरफ स्टार कंगारू स्पिनर एडम जंपा। दोनों विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और लगातार विकेट चटका रहे हैं।
Possible Playing 11
AFG: राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद इशाक़, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, नांगेलिया ख़रोटे, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, मुजीब उर रहमान|
BAN: नजमुल शान्तो (कप्तान), तस्किन अहमद (उपकप्तान), जाकेर अली, तंज़िद हसन, तनज़ीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, महमुदउल्लाह, महेदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मो. तौहीद हृदोय|
इसे भी देखें
- IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, टीम इंडिया आज लेगी वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला… कंगारुओं का टूटेगा घमंड
- WI vs SA: हार के बाद हताश और निराश कप्तान पॉवेल, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद क्या बोले…
- SSC CGL 2024 Apply Online Form Out