Afghanistan vs Australia टी-20 वर्ल्ड कप 2024, Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Weather Forecast, Possible 11

By Bhagirath Das

Published on:

Afghanistan vs Australia

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप के super 8(ग्रुप-1) का मुकाबल Afghanistan vs Australia के बीच खेला जायेगा| यह मैच जून 22 को भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे खेला जायेगा| यह मैच अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट ग्राउंड में खेला जायेगा| चलिए इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से जानने की कोशिश करते है|

Afghanistan vs Australia मैच विस्तार से

यह मैच Afghanistan vs Australia के बीच (ग्रुप-1) super 8 का मुकाबला है जो 22 जून को अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट ग्राउंड में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह के 6:00 बजे से शुरू होगा| बात करें अफगानिस्तान टीम की तो वह पिछला मैच इंडिया से हारकर आ रही है| भारत के खिलाफ मिली हार के कारण अफगानिस्तान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा| क्युकि अफगानिस्तान अगर यह मैच हारती है तो वह सेमी-फाइनल के रेस से सीधे बाहर हो जाएगी|

वही ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में बांग्लादेश से जीतकर आ रही है, और ऑस्ट्रेलिया टीम के दोनों पक्ष अभी मज़बूत नज़र आ रहे है बल्लेबाजी भी और गेंदबाजी भी काफी बेहतर है| पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को DLS मेथड से 28 रनों से मात दिया था| इस मैच के हीरो डेविड वार्नर थे, जिन्होंने अपने पारी में अर्धशतक जमाया था| उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी| हलाकि ऑस्ट्रेलिया का पक्ष अभी बहुत मज़बूत है, लेकिन बांग्लादेश इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को मात दे सकती है|

Afghanistan vs Australia
अफगानिस्तान के खिल्दी मैच के बाद

पिच रिपोर्ट

अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट- अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट ग्राउंड का पिच रिपोर्टइस मैदान की सतह कम स्कोर वाले मुकाबलों के लिए जानी जाती है। इसकी पिच काफी धीमी है और स्पिनरों को इसमें मदद करती है। जिससे स्पिनर्स को यहाँ गेंदबाजी करने में मज़ा आता है| हालाँकि इस मैदान में हाल ही में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी नहीं की है, इसलिए विकेट के व्यवहार का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है।

हेड टू हेड

Afghanistan vs Australia
ग्लेन मैक्सवेल क्रिकेटर शॉर्ट्स

दोनों टीमो के बीच अभी तक एक ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबल खेला गया है| जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम विजय रही है| इस मुकाबले में मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल हीरो रहे थे| मार्श ने 45 और मैक्सवेल ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली थी| अफगानिस्थान के तरफ से कप्तान रासीद खान ने धुवांधार 23 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली थी और गेंदबाजी करके एक विकेट भी लिया था| वही गेंदबजी में नवीन-उल-हक ने 3 विकेट और फारुकी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 2 विकेट चटकाये थे|

Possible Playing 11

अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी|

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड|

इसे भी देखें

  1. United States vs West Indies: वेस्टइंडीज 55 गेंद रहते जीता, इंग्लैंड से बेहतर हुआ नेट रन रेट, होप ने खेली धुवांधार 82 रनों की पारी
  2. IND vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, एंटिगा की पिच पर होगा बल्लेबाजों का भौकाल! लेकिन मौसम बिगाड़ न दे खेल
  3. Jharkhand JSSC Post Graduate Teacher Recruitment PGTTCE 2023 Result 2024 for 3120 Post

Bhagirath Das

Leave a Comment