Ajit Agarkar: हार्दिक के जगहा सूर्यकुमार को क्यों सौंपी गई टी-20 की कप्तानी, अजीत अगरकर ने किया खुलासा

By Bhagirath Das

Published on:

Gambhir-Virat

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajit Agarkar: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन टी-20 और तीन वनडे सीरीज खेली जाएगी| वही टी-20 सीरीज के लिए भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को बनाया गया| जिसपर आज हुये प्रेस कांफ्रेंस में अजित अगरकर ने खुलासा किया|

विस्तार

टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया में अब काफी बदलाव देखने को मिला| गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनते ही टी-20 की कप्तानी पर बदलाव देखने को मिला| टी-20 वोल्र्द कप 2024 में उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद रिप्लेसमेंट माना जा रहा था| लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ|श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को टी-20 का नया कप्तान बनाया गया|

Ajit Agarkar
अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर

और रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल 2026 वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहेंगे| इस फैसले को सोशल मीडिया के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों ने भी टीम के लिए सही नहीं बताया था| अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस फैसले के पीछे की कहानी का खुलासा किया है| सोमवार को कोच गंभीर के साथ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगरकर ने बताया कि हार्दिक पंड्या को क्यों टीम इंडिया का अगला कप्तान नहीं चुना गया|

यह भी पढ़ें:

Ajit Agarkar ने सूर्यकुमार को लेकर कहा,

अगरकर ने कहा कि, “सूर्यकुमार के पास अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है और वह टी-20 में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं| हमारे लिए कप्तान चुनते वक्त विषय यह था कि हम उस कप्तान को चुनना चाहते थे जो टीम इंडिया के लिए आने वाले वक्त में लगभग सभी मैच खेल| हमें लगा कि सूर्यकुमार कप्तानी के योग्य हैं और आने वाले समय में देखा जाएगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है और वह इस रोल में कैसे ढलते हैं|”

Ajit Agarkar हार्दिक को लेकर कहा,

अगरकर ने कहा कि, “पांड्या अब भी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। हम चाहते हैं कि वह वो खिलाड़ी बनें जो वह बन सकते हैं| जो स्किल उनके पास है उन्हें ढूंढ़ना बेहद मुश्किल है| हालांकि, उनके लिए फिटनेस वाकई चुनौतीपूर्ण रहा है| ऐसे में कोच, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है| हमारे पास अगले टी20 विश्व कप से पहले काफी समय है| ऐसे में हम कुछ चीजों को आजमाना चाहेंगे और देखेंगे स्थिति कैसी रहती है, लेकिन हार्दिक अब भी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं|”

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment