America vs Sauth Africa: टी-20 वर्ल्ड कप, Match Preview, कैसा होगा पिच, दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने

By Bhagirath Das

Published on:

America vs Sauth Africa

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Super 8 (ग्रुप-2) का पहला मुकाबला आज अमेरिका vs साउथ अफ्रीका के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जायेगा| USA super 8 के इस मैच को जीतकर साऊथ अफ्रीका को चुकाने का प्रयास कर सकती है|

साऊथ अफ्रीका टीम का पलरा भारी

Super 8 के इस पहले मुकाबले में साऊथ अफ्रीका मैच जीतकर अपनी दावेदारी पेश करना चाहेगा| तो वही USA अपने ही घर में इस साल मैच खेल रही है, तो उसके सपोर्ट में ज्यादा मात्रा में fans होंगे और टीम का हौसला बढ़ाएंगे| हलाकि USA ने अभी तक इस प्रकार की क्रिकेट नहीं खेली है| टी-20 वर्ल्ड कप के super 8 में पहुंचकर USA बहुत ज्यादा excited है| उनके प्लेयर्स का भी मनोबल काफी ऊंचाई पर होगा|

America vs Sauth Africa
Quinton De Kock celebration

अमेरिका क्रिकेट टीम के कुछ बल्लेबाज व गेंदबाज में इस टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है| वही परफॉरमेंस इस मैच में भी USA की टीम को उन खिलाड़ियों से होंगी| USA टीम ने अपने 3 परियों में अपने 2 मुकाबले जीत कर आ रही है, और उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हुवा था|

America vs Sauth Africa

USA की टीम कर सकती है बड़ा उलटफेर

super 8 का पहला मुकाबला आज अमेरिका vs साऊथ अफ्रीका के बीच खेला जायेगा| जिसमे अमेरिका साऊथ अफ्रीका की टीम को इस मुकाबले में चौका सकती है| हालाकि अमेरिका उतनी स्ट्रोंग टीम नहीं है, लेकिन कुछ मामले साऊथ अफ्रीका को इस मैच में हरा सकती है| USA टीम के पास अभी कुछ अच्छे खिलाडी है जो अपने परफॉर्म से सबको खुश कर रहे है| जैसे कि बज्जेबजी में देखा जाय|

America vs Sauth Africa
USA Batting Department

एरोन जोन्स ने अबतक इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है| और वही गेंदबजी में सौरभ नेत्रवलकर ने अपनी गेंदबाजी से अभी तक सबको मोहित कर दिया है, उनकी गेंदबाजी में वो धार नज़र आती है जो USA टीम को आगे तक लेके जा सकती है|

अमेरिका टीम के खिलाड़ियों से उम्मीद यही है कि इस मैच के लिए वे बेहतर तौर से साऊथ आफ्रिका से भिड़ने के लिए तैयार है| और इस मैच जो जीतकर अपना मनोबल को बढ़ाना चाहेगी|

Pitch Report

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ यह स्टेडियम उन चुनिन्दा स्थानों में से एक है जहाँ हर खिलाड़ी को मदद मिलता है, चाहे वह बल्लेबाज हो या तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर। ऐतिहासिक रूप से, एंटीगुआ ने नई गेंद के साथ शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है

इसके अलावा, जैसे-जैसे गेंद पिच पर पकड़ बनाती है| स्पिनरों को दोनों पारियों में इस पिच पर गेंदबाजी करने में मज़ा आता है।ऐसा कहा जा रहा है कि बल्लेबाजों को पारी के शुरुआती ओवरों में पिच के व्यवहार को देखते हुए पारी को आगे करने के बाद स्कोरबोर्ड के तरफ ध्यान देना चाहिए।

America vs Sauth Africa
America vs Sauth Africa Match Today live

इसे भी देखे

  1. Haris Rauf Fight with Fan: क्या फैन ने पाकिस्तानी गेंदबाज Haris Rauf को गाली दी? पत्नी के सामने हारिस रऊफ क्यों आगबबूला हुए
  2. Team India के नये Coach होंगे Gautam Gambhir, BCCI Office में Interview, सभी शर्ते मंजूर
  3. T20 World Cup Super 8 Team: 20 जून को भारत बनाम अफगानिस्थान, शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, स्टेडियम, डेट और टाइम

Players To Watch

1. Quinton de Kock

साऊथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज है, लेकिन पिछले 3 परियों में इनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं बने है| इनसे हमें उम्मीद होगी कि अमेरिका के खिलाफ इसके बल्ले से अच्छे रन बनने कि आशा है| अगार साऊथ अफ्रीका को मैच जीतना है तो क्विंटन डी कॉक के बल्ले से रन निकलना बहुत जरुरी है|

2. Anrich Nortje

साऊथ अफ्रीका के सबसे तेज गेंदबाज Anrich Nortje इस मैच के दौरान बहुत अच्छा कर सकते है| क्युकि अमेरिका के बल्लेबाज अभी तक 140-150 km/h की स्पीड से आने वाली गेंदबाजो का सामना नहीं किया है| इनसे हम 3-4 विकेट की उम्मीद कर सकते है|

3. Saurabh Netravalkar

अमेरिका के इस तेज गेंदबाज ने अबतक सबसे ज्यादा प्रभावित किया है| उन्होंने इस टी-20 वर्ल्ड कप के 3 परियों में कुल 5 विकेट लिए है, हलाकि USA का एक मैच बारिश के कारण रद्द हुवा था| इस मैच में भी हमें इनसे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद होगी|

Possible Playing 11

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन|

USA: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, एंड्रीज़ गॉस (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वैन शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर|

Bhagirath Das

Leave a Comment