Anshuman Gaekwad: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ के निधन की खबर सामने आई है| वह ब्लड कैंसर से लड़ रहे थे, उन्होंने बुधवार को आखिरी सांस ली|
विस्तार
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का आज निधन हो गया है| वह ब्लड कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ रहे थे| उन्होंने बुधवार को 71 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली, ब्लड कैंसर से जंग लड़ने के बाद उनका निधन हो गया| अंशुमान गायकवाड़ ने साल 1975 से 1987 के बीच भारतीय टीम को बल्लेबाजी में अपनी सेवा दी| इस दौरान उन्होंने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले| अपने खेल करियर के बाद वह चयनकर्ता बने और फिर राष्ट्रीय टीम के कोच भी बने|

ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे पूर्व भारतीय क्रिकेटर
अंशुमान गायकवाड़ पिछले एक साल से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे| वह लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे| संदीप पाटिल और भारत के एक और पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने उनसे मुलाकात की थी| उनसे मिलने के बाद दोनों ने बीसीसीआई से अंशुमन की मदद करने की बात कही थी| इसके बाद बोर्ड ने अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये की मदद की थी|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रधांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, एक्स पर लिखा, “श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा| वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे| उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति|”
बीसीसीआई ने की थी मदद
बीसीसीआई से उनके इलाज को लेकर अपील करने की सूची में 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव भी शामिल थे| जिसके बाद में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी|अंशुमान गायकवाड़ को ब्लड कैंसर था| अंशुमान पहले इलाज के लिए लंदन गए थे और बाद में उन्हें वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया| लेकिन अफसोस उन्हें बचाया नहीं जा सका|

दो बार रहे भारतीय टीम के कोच
अंशुमान गायकवाड़ 1997 से 2000 के बीच दो बार भारतीय टीम के कोच रहे थे| उनके पहले कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे| जहाँ पहली बार वह 1997 से 1999 तक टीम के कोच रहे| इसके बाद 2000 में फिर दोबारा टीम के कोच बने|
वह 1990 के दशक में नेशनल सिलेक्टर भी रह चुके थे| अनिल कुंबले के पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-1 से जीत उनके कोचिंग करियर की उपलब्धियां रहीं है| साल 2000 में उन्होंने भारतीय टीम को ICC नॉकआउट ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुँचाया था|
ऐसा रहा था इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
इंटरनेशनल क्रिकेट में अंशुमन गायकवाड़ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 40 टेस्ट की 70 पारियों में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए थे| जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है, वही उनके नाम दो विकेट भी शामिल है| इसके अलावा 15 ODI की 14 पारियों में सलामी बल्लेबाज ने 269 रन बनाये थे| वनडे में उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला| वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 78 रन है| इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया था|
यह भी पढ़ें: