Asia Cup 2025: 34 साल में पहली बार, भारत करेगा टी20 एशिया कप का आयोजन, सामने आई बड़ी जानकारी

By Bhagirath Das

Published on:

Asia Cup 2025

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की मेजबानी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है| रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारतीय टीम अगले साल 2025 में होने वाले टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकती है| जबकी बांग्लादेश 2027 एकदिवसीय संस्करण का आयोजन करेगा|

विस्तार

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने घोषणा की है कि पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारत टी20 प्रारूप में करेगा| शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इनविटेशन फॉर एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रेस्ट ने दस्तावेज जारी किया| इसके तहत एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सभी देशों को 2024-2027 के बीच स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए आवेदन मांगे हैं|माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आवेदन कर सकती है| वहीं, यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा| और 2026 में देश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होगा|

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025: मेंस एशिया कप विजेता टीम इंडिया 2023

34 साल बाद मिल सकती है मेजबानी?

आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार एशिया कप की मेजबानी 1990-91 में की थी| तब टूर्नामेंट का चौथा संस्करण आयोजित किया गया था| वहीं रिपोर्ट में महिला एशिया कप को लेकर भी अपडेट सामने आया है| जानकारी के अनुसार, अगले महिला एशिया कप के दौरान 15 मैच होंगे| ये भी मैच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा| इसे 2026 में आयोजित किया जाएगा| फिलहाल शेड्यूल को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है| इस तरह करीब 34 साल बाद भारत एशिया कप की मेजबानी करेगा|

2027 में बांग्लादेश करेगा मेजबानी

बांग्लादेश में 2027 में होने वाला एशिया कप उसी साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के साथ आरंभ होगा| 2027 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप भी खेला जाना है| पुरुष एशिया कप के दोनों संस्करणों में प्रति संस्करण 13-13 मैच खेले जायेंगे|

एशियाई क्रिकेट परिषद ने आइईओइ में जारी बयान में कहा, कि “पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट’ का मतलब एसीसी द्वारा नामित सदस्यों के बीच दो वर्ष के अंतराल पर आयोजित होने वाला पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट| इसमें अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमों और एसीसी के एक गैर टेस्ट खेलने वाले सदस्य की भागीदारी होगी| गैर टेस्ट देश क्वालीफाइंग प्रतियोगिता से इसमें अपनी जगह बनाएंगे|”

Asia Cup 2025: छः टीमें लेंगी हिस्सा

एसीसी के टेंडर डॉक्यूमेंट के मुताबिक, एशिया कप 2025 और 2027 संस्करण के दौरान टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी| जहाँ भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमें है| जबकि छठी टीम को क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए तय किया जाएगा| पुरुष एशिया कप के दोनों संस्करणों में प्रति संस्करण 13-13 मैच खेले जायेंगे|

2023 में भारत है डिफेंडिंग चैंपियंस

2023 पुरुष एशिया कप, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका ने हाइब्रिड फॉर्मेट में हुआ था| जो 50 ओवर के टूर्नामेंट के रूप में खेला गया था| जिसमें भारत ने ख़िताब अपने नाम किया था| जहाँ भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था| अब तक एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम रही है, जिसने आठ बार खिताब को अपने नाम किया है|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment