टी-20 वर्ल्ड कप 2024, AUS vs IND: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया कर सकती है बड़ी उलटफेर देखें ये चौकानें वाले आकंडे

By Bhagirath Das

Updated on:

AUS vs IND

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप के super 8(ग्रुप-1) AUS vs IND का मुकाबल आज खेला जायेगा| यह मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में भारतीय समयानुसार रात 8:00 से शुरू होगा| रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी|

अफ़ग़ानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के बाद ग्रुप-1 में सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का समीकरण काफ़ी रोमांचक हो गया है अगर सोमवार को भारत के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया हार जाता है तो वह विश्व कप से बाहर हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया अगर सेमीफ़ाइनल की दौड़ में बने रहना चाहता है तो उनके पास जीत के अलावा काफ़ी कम विकल्प मौजूद हैं। वहीं अगर भारत की टीम जीतती है तो 6 अंकों के साथ वह आराम से सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगी।

AUS vs IND Head To Head

AUS vs IND
हिटमैन और मार्श

अबतक इन दोनों टीमो के बीच टी-20 इंटरनेशनल में कुल 31 मैच खेले जा चुके है जिसमे भारत पलरा भारी है| भारत ने 19 मैचों में जीत हाशिल किया है, तो वही ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते है| और एक मैच का परिणाम नहीं हुआ था|

टी-20 वर्ल्ड कप में

दोंनो टीमो के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल 5 मैच खेले जा चुके है, भारत ने 3 मैचों में जीत हाशिल किया है, वही ऑस्ट्रेलिया 2 मैच जीती है|

Semi Final के समीकरण

एक तरफ़ भारत जहां लगातार दो मैचों को जीत कर अच्छी स्थिति में है। और भारत का यह तीसरा मैच होगा अगर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच जीतती है| वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए काफ़ी जद्दोजहद कर रही है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को एक रन से जीतता है, तो अफ़ग़ानिस्तान को नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने के लिए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 36 रनों की जीत की जरूरत होगी।

अगर लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया आख़िरी गेंद पर मैच जीतता है, तो अफ़ग़ानिस्तान को अपना मैच 15.4 ओवर या उससे पहले जीतना होगा। भारत 2.425 के नेट रन रेट के साथ मजबूत स्थिति में है। उनको सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान दोनों को बड़े अंतर से जीतना होगा। वही भारत इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से 2019 के ODI वर्ल्ड कप सेमी फाइनल मैच का बदला लेना चाहेगा| जिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक तरफ़ा हराया था|

Key Player

विराट कोहली: भारतीय टीम ओपनर कोहली का बल्ला इस टी-20 वर्ल्ड में बिकुल शांत रहा है| विराट ने पिछला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला था| जिसमे विराट कोहली ने 28 गेंदों में 37 रन बनाये थे| हलाकि विराट अभी भी अपने फॉर्म को पूरी तरह वापस नही ला पाए है| बांग्लादेश के खिलाफ भी विराट ने मैच के शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन बाद में जब बॉल बल्ले पर सही से आने लगी तो विराट कोहली ने रन मारे|

AUS vs IND
किंग कोहली

मिचेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श इस टी-20 वर्ल्ड कप में काफी फीके नज़र आये है, न बल्लेबजी से और न ही गेंदबाजी से टीम को contribute कर पा रहे है हलाकि इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है| लेकिन इस मैच से आप मार्श से दोनों की उम्मीद कर सकते है| क्युकि इनके आकंडे बहुत बेहतर है भारत के विरुद्द|

AUS vs IND
मिचेल मार्श बैटिंग

अर्शदीप सिंह: भारत के लिए इस विश्व कप में अर्शदीप सिंह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने अब तक कुल 12 विकेट लिए हैं। उन्हें औसतन हर 10 गेंदों पर एक विकेट मिल रही है। हालांकि वह एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज़ भी हैं, जो नियमित रूप से इस विश्व कप में सात से अधिक की इकॉनमी से रन ख़र्च कर रहे हैं। जब गेंद स्विंग होती है तो वह कारगर साबित होते हैं लेकिन सेंट लूसिया के मैदान पर उन्हें सावधान रहने की ज़रूरत है।

AUS vs IND
विकेट लेने के बाद celebration

Pitch Report

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया जहां पर टी20 विश्व कप में रन बनाने में बैटर्स को आसानी मिलती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 181 रन चेज किया, जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम में क्रमश: 201 और 218 रन का बचाव करते हुए 83 और 104 रन से क्रमश: जीत हासिल की। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी, ताकि रन चेज करने वाली टीम को लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल हो।

Possible Playing 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

इसे भी देखें

  1. AUS vs IND टी-20 वर्ल्ड कप, Match Preview, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, Weather Forecast, Possible 11
  2. USA vs ENG: जॉर्डन ने अमेरिका के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने

Bhagirath Das

Leave a Comment