टी-20 वर्ल्ड कप के super 8(ग्रुप-1) AUS vs IND का मुकाबल आज खेला जायेगा| यह मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में भारतीय समयानुसार रात 8:00 से शुरू होगा| रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी| ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। वहीं, मैच से पहले हुई बारिश ने ऑस्ट्रेलिया की धड़कन बढ़ा दी है।
Australia के लिए जीत जरुरी
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल के रेस में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को आज का मैच हर हालत में जीतना पड़ेगा| हलाकि टीम इंडिया भी इस मैच को जीतकर सेमी फाइनल का टिकेट पक्का करना चाहेगा| ऑस्ट्रेलिया इस मैच को हारती है तो उसके टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे ज्यादा हैं। इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए आफत बनकर उभरी है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया पर कैसा खतरा मंडरा रहा है।
भारत के लिए भी ये जीत जरूरी है, क्योंकि सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो सुपर 8 के टेबल टॉपर को सीधे फाइनल में एंट्री दी जाएगी। ऐसे में भारत आज का मुकाबला जीतकर वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना चाहेगा, साथ ही टेबल टॉपर बनकर सेमीफाइनल में जाएगा।
एक दिन पहले बिगड़ गया मौसम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच सेंट लूसिया में डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले यहां हुई तेज बारिश ने ऑस्ट्रेलिया की धड़कन बढ़ा दी है। सैंट लूसिया में बहुत बारिश हुई है जिसके कारण वह के ग्राउंड पर पानी का जमाव थोडा-बहुत हो गया है| संभवाना जताई जा रही है की यहाँ आज भी 50-60 बारिश की होने वाली है| ऐसे में किसी कारण अगर मैच नहीं हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के आगे जाने के चान्स न के बराबर होंगे| मौसम वेबसाइट के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जाने वाले मैच में 30-40 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है।
भारत को मिलेगा फ़ायदा
अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो भारतीय टीम 5 अंक के साथ ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में एंट्री करेगा। सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं, अगर भारत मैच बड़े अंतर से हार जाता है और अफगानिस्तान अपना मैच बांग्लादेश से कम अंतर से जीतता है या हार जाता है तो भारत दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में एंट्री करेगा। ऐसे में भारत का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमी फाइनल का टिकेट पक्का करना चाहेगी|
पिच रिपोर्ट
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया जहां पर टी20 विश्व कप में रन बनाने में बैटर्स को आसानी मिलती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 181 रन चेज किया, जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम में क्रमश: 201 और 218 रन का बचाव करते हुए 83 और 104 रन से क्रमश: जीत हासिल की। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी, ताकि रन चेज करने वाली टीम को लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल हो।
Weather Report
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का मैच 24 जून को सेंट लूसिया के डैरन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले सेंट लूसिया का मौसम खतरे की घंटी बना हुआ है। सेंट लूसिया में मैच के दौरान 55 फीसदी बारिश होने की संभावना है। 1 से 2 घंटा बारिश हो सकती है। आसमान में 80% तक बादल छाए रहेंगे। 27 से 30 डिग्री तापमान रहेगा सेंट लूसिया में 24 जून को बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है। ऐसे में बारिश की वजह से मैच धुला तो भारत की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
दोनों टीमो की प्लेयिंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
इसे भी देखें