Axar Patel टी-20 वर्ल्ड कप: अक्षर पटेल बने सुपरमैन… एक हाथ से ही पकड़ा अविश्वसनीय कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का

By Bhagirath Das

Updated on:

Axar Patel

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Axar Patel टीम इंडिया ने अपने आखिरी super 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम 5वीं बार इस टूर्नामेंट के टॉप-4 में पहुंची है। टी-20 वर्ल्ड कप के super 8 मैच में सिर्फ रोहित शर्मा की बैटिंग ही नहीं बल्कि अक्षर पटेल का लाजवाब कैच भी चर्चा का विषय बन गया है, उन्होंने बाउंड्री के पास एक हाथ से ऐसा अविश्वसनीय कैच लपका कि बल्लेबाज भी हक्का-बक्का रह गया|

Axar Patel का शानदार केच

भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का 51वां मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला गया| दोनों टीमों का super 8 में यह आखिरी मुकाबला था, और बेहद ही रोमांचक भी रहा| पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पूरे ओवर खेलकर बोर्ड पर 205/5 रन का बड़ा स्कोर लगाया| मैच में सिर्फ रोहित शर्मा 92 रन की तुफानी पारी खेली|

इस मैच के दौरान अक्षर पटेल का लाजवाब कैच भी चर्चा का विषय रहा, उन्होंने बाउंड्री के पास एक हाथ से ऐसा कैच अविश्वसनीय लपका कि बल्लेबाज भी हक्का-बक्का रह गया| कुलदीप के सामने थे मिचेल मार्श। कुलदीप 9वां ओवर लेकर आए थे और ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में थी। हेड के अलावा मिचेल मार्श भी तेजी से रन बना रहे थे। 5 गेंदों पर कुलदीप कुछ खास नहीं कर पाए। छठवीं गेंद उन्होंने थोड़ी शॉर्ट फेंकी, यहां कमाल किया स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े अक्षर पटेल ने। मिचेल मार्श का बेहद पावरफुल शॉट सीधे बाउंड्री पार जा रहा था। यहां अक्षर ने छलांग लगा दी और दाहिने हाथ से मिचेल का कैच पकड़ लिया। ये वो मोमेंट था, जहां से टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ने लगी।

Axar Patel
विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल

रोहित के बल्ले से बरसे रन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर धमाल मचाया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो को कही का नहीं छोड़ा सबका हिसाब अछे से किया, उन्होंने केवल 19 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। जहाँ रोहित का स्ट्राइक रेट 224.39 का था| इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जमाई| उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई।

रोहित ने पुरे किए 200 टी-20 इंटरनेशनल छक्के

रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे कर लिएहै| ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज भी बने| 92 रन रोहित के बल्ले से टी-20 वर्ल्ड कप में दिखी सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले 2010 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नाबाद 79 रन बनाए थे|

इसे भी देखें

\

Bhagirath Das

Leave a Comment