टी-20 वर्ल्ड कप का 37वा मैच BAN VS NEP के बीच खेला जायेगा| यह मैच अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 5 बजे खेला जायेगा और टॉस 4:30 बजे होगा|
बांग्लादेश के लिए काफी महत्वपूर्ण मैच
BAN VS NEP

टी-20 वर्ल्ड कप 2024, क्या बांग्लादेश Super 8 की दावेदारी में प्रवेश करेगी, नेपाल पहले ही रेस से बाहरबंगलादेश के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्युकि बंग्लादेह अगर यह मैच जीतती है तो वह सीधे super 8 की दावेदारी में प्रवेश कर जाएगी|
वही नेपाल इस टी-20 वर्ल्ड कप के रेस से बाहर हो चुकी है, तो नेपाल सिर्फ अपनी आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ेगा| बांग्लादेश अगर यह मैच हार जाती है, तो फिर उसे नीदरलैंड के मैच पर निर्भर रहना पड़ेगा| वही नीदरलैंड अगर श्रीलंका से मैच जीत गई तो वह super 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी|

बांग्लादेश के Top प्लेयर
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाया है| शाकिब बांग्लादेश के स्टार All Rounder है, इसने अबतक बांग्लादेश के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाया है|
मैच | रन |
125 | 2515 |
मैच | विकेट |
125 | 146 |

नेपाल के Top प्लेयर
नेपाल के तरफ से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे ज्यादा रन बनाये है, और वही संदीप लामिछाने इसके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है|दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कुल 66 परियों में 1633 रन बनाये है और वही संदीप लामिछाने ने 52 मैचों में 98 विकेट लिया है|
हेड टू हेड
इन दोनों टीमो के बीच अबतक केवल एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, इस वर्ल्ड कप के दौरान इन दोनों टीमो के बीच दूसरा मैच खेला जायेगा| इससे पहले दोनों टीमो का आमना – सामना 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में हुवा था, जिसमे बांग्लादेश ने नेपाल को धुल चटाया था|
Pitch Report
अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट यह ग्राउंड पूरी तरह से USA में है| इस पिच पे अक्सर तेज गेंदबाजो को शुरुआत में पिच से अच्छी मदत मिलती है| स्पिनर्स के लिए भी यह पिच थोडा बहुत मदत करता है, वही बल्लेबाज भी भी इस पिच में खेलना पसंद करते है| यह ग्राउंड हाई स्कोरिंग वेन्यू के नाम से जाना जाता है|
Weather Report
सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन में 17 जून का मौसम काफी अच्छा रहेगा, कयास जताया जा रहा है कि पूरी मैच होना चाहिए| दिन में पुरे दिन थोडा-बहुत धुप और बादल असमान में छाये रहेंगे| बारिश के 60 फीसदी चान्स है|
इसे भी देखे
- PAK VS IRE: आत्मसम्मान बचाने उतरेगी पाकिस्तान, बाबर के नाम कई बड़े Records
- Pakistan vs Ireland: पहली जीत के लिए उतरेगी आयरिश खिलाडी, बारिश के 90 फीसदी चांस
- T-20 World Cup 2024, AUS VS SCO: ऐसे स्कॉटलैंड बना सकती है Super 8 में जगहा
- England Vs Namibia: इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला, पहली बार दोनों टीमे होंगी आमने-सामने
- INDIA vs Canada : T20 वर्ल्ड कप 2024, Possible 11, Pitch Report, Weather Report
Possible प्लेयिंग 11
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, जेकर अली, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, करण केसी, संदीप लामिछाने और अविनाश बोहरा।