BAN VS NEP: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, क्या बांग्लादेश Super 8 की दावेदारी में प्रवेश करेगी, नेपाल पहले ही रेस से बाहर

By Bhagirath Das

Updated on:

BAN VS NEP

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप का 37वा मैच BAN VS NEP के बीच खेला जायेगा| यह मैच अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 5 बजे खेला जायेगा और टॉस 4:30 बजे होगा|

बांग्लादेश के लिए काफी महत्वपूर्ण मैच

BAN VS NEP

BAN VS NEP

टी-20 वर्ल्ड कप 2024, क्या बांग्लादेश Super 8 की दावेदारी में प्रवेश करेगी, नेपाल पहले ही रेस से बाहरबंगलादेश के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्युकि बंग्लादेह अगर यह मैच जीतती है तो वह सीधे super 8 की दावेदारी में प्रवेश कर जाएगी|

वही नेपाल इस टी-20 वर्ल्ड कप के रेस से बाहर हो चुकी है, तो नेपाल सिर्फ अपनी आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ेगा| बांग्लादेश अगर यह मैच हार जाती है, तो फिर उसे नीदरलैंड के मैच पर निर्भर रहना पड़ेगा| वही नीदरलैंड अगर श्रीलंका से मैच जीत गई तो वह super 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी|

BAN VS NEP

बांग्लादेश के Top प्लेयर

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाया है| शाकिब बांग्लादेश के स्टार All Rounder है, इसने अबतक बांग्लादेश के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाया है|

मैच रन
1252515
मैच विकेट
125 146
BAN VS NEP
BAN VS NEP

नेपाल के Top प्लेयर

नेपाल के तरफ से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे ज्यादा रन बनाये है, और वही संदीप लामिछाने इसके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है|दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कुल 66 परियों में 1633 रन बनाये है और वही संदीप लामिछाने ने 52 मैचों में 98 विकेट लिया है|

हेड टू हेड

इन दोनों टीमो के बीच अबतक केवल एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, इस वर्ल्ड कप के दौरान इन दोनों टीमो के बीच दूसरा मैच खेला जायेगा| इससे पहले दोनों टीमो का आमना – सामना 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में हुवा था, जिसमे बांग्लादेश ने नेपाल को धुल चटाया था|

Pitch Report

अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट यह ग्राउंड पूरी तरह से USA में है| इस पिच पे अक्सर तेज गेंदबाजो को शुरुआत में पिच से अच्छी मदत मिलती है| स्पिनर्स के लिए भी यह पिच थोडा बहुत मदत करता है, वही बल्लेबाज भी भी इस पिच में खेलना पसंद करते है| यह ग्राउंड हाई स्कोरिंग वेन्यू के नाम से जाना जाता है|

Weather Report

सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन में 17 जून का मौसम काफी अच्छा रहेगा, कयास जताया जा रहा है कि पूरी मैच होना चाहिए| दिन में पुरे दिन थोडा-बहुत धुप और बादल असमान में छाये रहेंगे| बारिश के 60 फीसदी चान्स है|

इसे भी देखे

Possible प्लेयिंग 11

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, जेकर अली, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, करण केसी, संदीप लामिछाने और अविनाश बोहरा।

Bhagirath Das

Leave a Comment