BAN-W vs MAL-W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का 11वां (ग्रुप-बी) मुकाबला 24 जुलाई को बांग्लादेश और मलेशिया महिला टीम के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| बांग्लादेश इस मैच को जीतकर अपने सेमीफाइनल की उम्मीद को बरक़रार रखना चाहेगी| और वही मलेशिया अपनी पहली जीत के लिए उतरेगी|
BAN-W vs MAL-W: मैच प्रीव्यू
महिला एशिया कप का 11वां (ग्रुप-बी) मुकाबला 24 जुलाई को बांग्लादेश और मलेशिया महिला टीम के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| बांग्लादेश महिला टीम के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्युकि उसे आगे इस एशिया कप में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना ही पड़ेग बात करें बांग्लादेश के अंक तालिका की तो वे तीसरे नंबर पर 2 अंको के साथ -0.024 के नेट रन रेट से बनी हुई है|

वही मलेशिया महिला टीम का इस ऐसा कप में अबतक बहुत ही ख़राब प्रदर्शन रहा है, वे अपने पिछले दोनों ही मुकाबले हारी है| यह मैच मलेशिया के लिए करो या मरो वाली होगी| हलाकि वे अगर इस मैच को जीत भी जाते है तो बहुत ही कम चान्स होंगे कि इस एशिया कप में वे आगे के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे| वे अपने नेगेटिव नेट रन रेट 4.150 के साथ प्लेऑफ़ में जगह नहीं बना सकते| उनके पास बांग्लादेश की संभावनाओं को खराब करने का मौका है|
BAN-W vs MAL-W: दांबुला पिच रिपोर्ट
रंगिरी दांबुला की पिच में अच्छा उछाल और बॉल बल्ले पर अच्छे से आती है| और बल्लेबाज यह बैटिंग करना पसंद करते है| लेकिन महिलाओ के मैच में अक्सर देखा गया है कि गेंदबाज बहुत ही अच्छा कर रहे है, खास कर स्पिनर्स| रंगिरी दांबुला की पिच अब धीमी हो गई है, और स्पिनर पिच से मिलने वाले टर्न का फायदा जमके उठा सकते हैं| और खेले गए पिछले मुकाबले में स्पिन टू विन वाला मैच रहा है|
महिला एशिया कप में खेले गए ज्यादातर मुकाबले में चेस करने वाली टीम मैचों को जितने में सफल रही है| टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है| दांबुला के इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 1334 है| वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 112 है|

यह भी पढ़ें:
रंगिरी दांबुला वेन्यू स्टैट्स:
मैच | पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच | दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच | पहली पारी का औसत स्कोर | दूसरी पारी का औसत स्कोर |
---|---|---|---|---|
8 | 3 | 5 | 132 | 113 |
BAN-W vs MAL-W: हेड टू हेड मैच
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 3 मैच खेले गए है, जिसमें बांग्लादेश महिला टीम का पलरा भारी है| उन्होंने तीनो ही मुकाबले अपने नाम किया है| और वही मलेशिया अपनी पहली जीत के लिए उतरेगी|
मैचों | बांग्लादेश महिला द्वारा जीते गए | मलेशिया महिला द्वारा जीते गए | टाई हुए | कोई परिणाम नहीं |
---|---|---|---|---|
3 | 3 | — | — | — |
BAN-W vs MAL-W: संभावित प्लेयिंग 11
बांग्लादेश महिला टीम: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, इश्मा तंजीम, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, रुमाना अहमद, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, सबिकुन नाहर|
मलेशिया महिला टीम: विनीफ्रेड दुराईसिंगम (कप्तान), वान जूलिया (विकेटकीपर), एल्सा हंटर, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, आइना हमिज़ाह हाशिम, आइना नजवा, अमालिन सोरफिना, सुबिका मनिवन्नन, ऐसाया एलीसा, धनुश्री मुहुनन, नूर इज़्ज़तुल सयाफ़िका|
यह भी पढ़ें: