BAN W vs MAL W Pitch Report: महिला एशिया कप का 11वां मुकाबला 24 जुलाई को बांग्लादेश और मलेशिया महिला के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| ऐसे में फिर एक बार बल्लेबाज रन मारेंगे या गेंदबाज बरपायेंगे कहर, सटीक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें|
विस्तार
महिला एशिया कप का 11वां मुकाबला 24 जुलाई को बांग्लादेश और मलेशिया महिला के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| महिला एशिया कप के सारे मैच इसी वेन्यू में खेला जायेगा, अबतक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके है| जिस वजहा से रंगिरी दांबुला की पिच काफी शिमि हो चुकी है| बात करें दोनों टीमों के पॉइंट्स टेबल की तो जहाँ बांग्लादेश महिला की टीम खेले गये दो मुकाबले में एक जीती है और एक में उसे श्रीलंका के हाथो हार का सामना करना पड़ा था| और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर दो अंक, -0.024 नेट रन रेट के साथ बनी है|

वही मलेशिया की टीम की अंक तालिका में सबसे नीचे स्तान पर है, उन्हें खेले गये दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है| पहले मैच में थाईलैंड के साथ 22 रन और दुसरे मैच में श्रीलंका से 144 रन से हारी थी| लीग मैच के आखिरी मुकाबले को जीतकर इस महिला एशिया कप को समाप्त करना चाहेगी|
यह भी पढ़ें:
BAN W vs MAL W Pitch Report: दांबुला पिच रिपोर्ट
बात करें रंगिरी दांबुला के पिच की तो यह एक संतुलित विकेट है, जहाँ इस एशिया कप के सारे मुकाबले खेले जायेंगे| बात करें इस पिच की तो अबतक एशिया कप के 8 मैच खेले जा चुके है, जिसमें अबतक गेंदबाजो का पलरा भारी रहा है, विशेष करके स्पिनर्स| इतने मैच खेले जाने के बाद पिच बहुत धीमी हो चुकी है, जिससे स्पिन गेंदबाजो को पिच से बहुत ज्यादा टर्न मिल रहा है|
टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है| क्युकि दूसरी पारी में पिच बहुत धीमी हो जाती है| दांबुला के इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 139 है| वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 117 है|

BAN W vs MAL W: मौसम का हाल
रिपोर्ट्स के अनुसार 24 जुलाई, बुधवार को दांबुला के असमान में थोड़े बादल छाएं रहने के असार है, इसके अलावा बारिश की 14 फीसदी तक संभावना है| वही दांबुला का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है|
BAN W vs MAL W: संभावित प्लेयिंग 11
बांग्लादेश महिला टीम: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, इश्मा तंजीम, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, रुमाना अहमद, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, सबिकुन नाहर|
मलेशिया महिला टीम: विनीफ्रेड दुराईसिंगम (कप्तान), वान जूलिया (विकेटकीपर), एल्सा हंटर, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, आइना हमिज़ाह हाशिम, आइना नजवा, अमालिन सोरफिना, सुबिका मनिवन्नन, ऐसाया एलीसा, धनुश्री मुहुनन, नूर इज़्ज़तुल सयाफ़िका|
यह भी पढ़ें: