BAN-W vs THA-W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का 8वां मुकाबला आज बांग्लादेश और थाईलैंड महिला के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| दोनों टीमे अपने पहले मुकाबले को हारकर आया रही है| ऐसे में वे अपनी पहली जीत के लिए बेक़रार होंगे|
विस्तार
महिला एशिया कप का 8वां मुकाबला आज बांग्लादेश और थाईलैंड महिला के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में 22 जुलाई को खेला जायेगा| दोनों टीमें अपनही पहली जीत के लिए उतरेगी, दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले को हारकर आ रही है| वही ग्रुप-बी की अंक तालिका में टॉप थाईलैंड महिला आज बांग्लादेश महिला जो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बनी हुई है| दोनों के बीच काटे का मैच देखने को मिलेगा| टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए अपनी उम्मीदों को मजबूत करने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा|

मलेशिया की टीम ने अपने पहले गेम में, थाईलैंड महिलाओं के साथ खेले गये मैच में 22 रनों से जीत हासिल कर एशिया कप की अभियान जीत के साथ शुरुआत की थी| और वे अपने आखिरी लीग मैच में मजबूत श्रीलंका टीम से भिड़ने के पहले बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच जीतने के लिए काफी उत्सुक होंगी| दूसरी ओर महिला एशिया कप में बांग्लादेश का पहला मुकाबला श्रीलंका महिला से था जो बांग्लादेश श्रीलंका महिला के साथ 7 विकेट से हारकर आ रही है, ऐसे में बांग्लादेश महिला टीम भी इस मैच को जीतकर इस टूर्नामेंट में आगे का सफ़र जारी रखना चाहेगी|
BAN-W vs THA-W: दांबुला पिच रिपोर्ट
बात करें रंगिरी दांबुला के पिच की तो यह एक संतुलित पिच है, जहाँ की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सामान मदद मिलती है, महिला एशिया कप में खेले गये पिछले मुकाबले की बात करें तो अबतक पिच से स्पिनर्स को बहुत मदद मिल रहा है| वही बल्लेबाज भी जमकर रन बना रहे है| शुरुआती ओवर में पिच से तेज गेंदबाजो के भी विकेट निकालने के चान्स रहते है|
लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है मैच में स्पिनर्स का बोलबाला आ जाता है| टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है| जहाँ इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 है| और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 131 रहा है|
यह भी पढ़ें:
BAN-W vs THA-W: हेड टू हेड मुकाबले
दोनों टीमो के बीच अबतक कुल छः मैच खेले जा चुके है, जिसमें बांग्लादेश महिला टीम का पलरा भारी है, उन्होंने पिछले छः मुकाबले जीते है| वही थाईलैंड महिला को एक भी जीत नहीं मिली है, और वह अपनी पहली जीत हाशिल करना चाहेगी|
कुल मैच | बांग्लादेश महिला जीती | थाईलैंड महिला जीती | कोई परिणाम नहीं |
---|---|---|---|
6 | 6 | 0 | 0 |
BAN-W vs THA-W: दांबुला का मौसम
रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जुलाई, सोमवार को यहां असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे इसके अलावा बारिश की 15 फीसदी तक संभावना है| यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है|

BAN-W vs THA-W: पॉसिबल प्लेयिंग 11
बांग्लादेश महिला टीम:
दिलारा अख्तर, इश्मा तंजीम, रूबिया हैदर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, राबेया खान, शोरिफा खातून, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, सुल्ताना खातून|
थाईलैंड महिला टीम:
नट्टाया बूचाथम, नन्नाफट चाइहान, सुवानन खियाओतो, नन्नापत कोनचारोएनकाई (विकेटकीपर), फन्निता माया, चानिदा सुथिरुआंग, रोसेनन कानोह, ओन्निचा कामचोम्फु, थिपचा पुथावोंग (कप्तान), सुलेपोर्न लाओमी, अपिसारा सुवानचोनराथी|
यह भी पढ़ें: