Big Bash League 2024-25: ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट BBL का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख से होगी शुरुआत

By Bhagirath Das

Published on:

Big Bash League 2024-25

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Big Bash League 2024-25: ब्रिसबेन हीट की टीम ने बिग बैश लीग के 13वें सीजन का खिताब अपने नाम किया था| IPL के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की दूसरी सबसे पसंद की जाने वाली टी-20 लीग बिग बैश लीग के 14वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है|

विस्तार

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 लीग Big Bash Leuge के 14वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है| यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा| जिसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने 12 जुलाई को बता दिया है| BBL 2024-25 को लेकर घोषित किए गए सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से खेला जायेगा| यह टूर्नामेंट लगातार 2 महीने तक खेला जायेगा|

Big Bash League 2024-25
13व़े सीजन के विनर ब्रिसबेन हीट

इसके बीच खाली क्रिस्चियन धर्म में मनाया जाने वाला क्रिसमस फेस्टिवल के दिन और उससे एक दिन पहले मुकाबले नहीं खेले जायेंगे| इसके अलावा 19 जनवरी तक लगातार लीग मुकाबले खेले जाएंगे। BBL के आगामी नए सीजन का पहला मुकाबला इस लीग की सबसे सफल टीम पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

Big Bash League 2024-25 का शेड्यूल

DateMatchStadiumTime (IST)
15 दिसंबरपर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न स्टार्सऑप्टस स्टेडियमदोपहर 1:45
16 दिसंबरसिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्समेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडदोपहर 1:45
17 दिसंबरसिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्समनुका ओवलदोपहर 1:45
18 दिसंबरमेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिस्बेन हीटमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडदोपहर 1:45
19 दिसंबरमेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेंसजीलोंग स्टेडियमदोपहर 1:45
20 दिसंबरएडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्सएडिलेड ओवलदोपहर 1:45
21 दिसंबरहोबार्ट हरिकेंस बनाम पर्थ स्कॉर्चर्सब्लंडस्टोन एरिनासुबह 10:30
21 दिसंबरसिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्ससिडनी स्टेडियमदोपहर 1:45
22 दिसंबरब्रिस्बेन हीट बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्सगाबा स्टेडियमदोपहर 1:45
23 दिसंबरमेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्समार्वल स्टेडियमदोपहर 1:45
26 दिसंबरसिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न स्टार्ससिडनीदोपहर 12:35
26 दिसंबरपर्थ स्कॉर्चर्स बनाम ब्रिस्बेन हीटऑप्टस स्टेडियमदोपहर 1:45
27 दिसंबरएडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम होबार्ट हरिकेंसएडिलेड ओवलदोपहर 1:45
28 दिसंबरमेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी थंडरमनुका ओवलदोपहर 1:45
29 दिसंबरब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्सगाबादोपहर 1:45
30 दिसंबरसिडनी थंडर बनाम मेलबर्न रेनेगेड्ससिडनी स्टेडियमदोपहर 1:45
31 दिसंबरएडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्सएडिलेड ओवलदोपहर 1:45
1 जनवरीहोबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी सिक्सर्सहोबार्टसुबह 10:30
1 जनवरीब्रिस्बेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्सगाबा स्टेडियमदोपहर 1:45
2 जनवरीमेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्समार्वल स्टेडियमदोपहर 1:45
3 जनवरीसिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिसबेन हीटकॉफ्स हार्बरदोपहर 12:35
3 जनवरीपर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी थंडरऑप्टस स्टेडियमदोपहर 3:45
4 जनवरीमेलबर्न स्टार्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्सएमसीजीदोपहर 1:45
5 जनवरीहोबार्ट हरिकेंस बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्सब्लंडस्टोन एरिनादोपहर 1:45
6 जनवरीब्रिसबेन हीट बनाम सिडनी थंडरगाबा स्टेडियमदोपहर 1:45
7 जनवरीपर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्सऑप्टस स्टेडियमदोपहर 1:45
8 जनवरीसिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेंससिडनीदोपहर 1:45
9 जनवरीमेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्समेलबर्नदोपहर 1:45
10 जनवरीहोबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडरब्लंडस्टोन एरिनादोपहर 1:45
11 जनवरीसिडनी सिक्सर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्ससिडनीसुबह 11:15
11 जनवरीएडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम ब्रिसबेन हीटएडिलेड ओवलदोपहर 2:30
12 जनवरीमेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्समार्वल स्टेडियमदोपहर 1:45
13 जनवरीसिडनी थंडर बनाम पर्थ स्कॉर्चर्ससिडनी स्टेडियमदोपहर 2:00
14 जनवरीहोबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न रेनेगेड्सब्लंडस्टोन एरिनादोपहर 2:00
15 जनवरीएडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी सिक्सर्सएडिलेड ओवलदोपहर 2:00
16 जनवरीब्रिसबेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंसब्रिस्बेनदोपहर 2:00
17 जनवरीसिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडरसिडनीदोपहर 1:45
18 जनवरीमेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिसबेन हीटमार्वल स्टेडियमसुबह 11:30
18 जनवरीपर्थ स्कॉर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्सऑप्टस स्टेडियमदोपहर 1:45
19 जनवरीमेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ट हरिकेंसमेलबर्नदोपहर 1:45
21 जनवरीक्वालीफायर मैच
22 जनवरीनॉकआउट मैच
24 जनवरीचैलेंजर मैच
27 जनवरीफाइनल मैच

Big Bash League 2024-25 Total Team

बिग बश लीग 2024-25 में कुल 8 टीमें भाग लेंगे|

  • होबार्ट हरिकेन्स
  • ब्रिस्बेन हीट
  • मेलबर्न रेनेगेड्स
  • सिडनी सिक्सर्स
  • सिडनी थंडर
  • एडिलेड स्ट्राइकर्स
  • मेलबर्न स्टार्स
  • पर्थ स्कॉर्चर्स

ब्रिसबेन हीट ने जीता था 13वें सीजन का खिताब

ब्रिस्बेन हीट ने बिग बैश लीग 2023-24 के फाइनल मैच में सिडनी सिक्सर्स को 54 रनों से हराया था। जिस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाये थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स 17.3 ओवर में 112 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में ब्रिसबेन ने इस मुकाबले को 54 रन से अपने नाम किया था|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment