Chamari Athapaththu: महिला एथिया कप 2024 के 7वें मैच में श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारा अट्टापट्टू ने इतिहास रच दिया| महिला टी-20 एशिया कप में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी चमारी अटापट्टू बन गई हैं| मलेशिया के खिलाफ खेले गए मैच में चमारी ने शतकीय पारी खेली|
विस्तार
श्रीलंका टीम की कप्तान चमारा अटापट्टू ने सोमवार को मलेशिया के खिलाफ खेले गए महिला एथिया कप 2024 के मैच में इतिहास रच दिया| इसके साथ ही एशिया कप में सेंचुरी लगाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले किसी भी महिला खिलाड़ी ने टी-20 एशिया कप में शतक नहीं लगाया था| अटापट्टू ने 69 बॉल पर 119 रनों की पारी खेली| इसमें 14 चौके और 7 आसमानी छक्के लगाने का काम किया है। उनका स्ट्राइक रेट 172.46 का रहा है|

विमेंस एशिया कप में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं
श्रीलंका टीम के कप्तान चमारी अटापट्टू टी-20 फॉर्मेट पर खेले जाने वाले एशिया कप में सेंचुरी लगाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं| इससे पहले किसी भी महिला खिलाड़ी ने टी-20 एशिया कप में शतक नहीं लगाया था| अटापट्टू ने 69 बॉल पर 119 रनों की तुफानी पारी खेली| इसमें 14 चौके और 7 छक्के जड़े| वही उनका स्ट्राइक रेट 172.46 का रहा है|
यह भी पढ़ें:
मजे की बात ये रही कि चमारी ने जहां एक ओर शतक लगाया, वहीं टीम की कोई भी दूसरी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सकी| दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 31 रन का रहा, जो विकेटकीपर बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी ने बनाए| चमारी की पारी की बदौलत ही श्रीलंका ने मलेशिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना दिए|
Chamari Athapaththu ने थोडा पूर्व भारतीय मिताली राज का रिकार्ड्स
महिला एशिया कप 2024 का 7वां मैच श्रीलंका और मलेशिया की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मैच श्रीलंका की टीम ने एकतरफा जीत हासिल किया| इस जीत के साथ वह सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच गई है| इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारा अटापट्टू ने ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली|
चमारी अटापट्टू ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज से पहले किसी भी महिला क्रिकेटर ने एशिया कप में नहीं किया था| जल्दी विकेट गंवाने के बाद चमारी अटापट्टू ने ही हर्षिता के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी बनी|
यह भी पढ़ें: