Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर अभी भी संदेह बना हुआ है| पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी करने वाला है, टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में खेला जायेगा|
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल की शुरू दोने जा रहे चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी टीम पाकिस्तान बुलाने के लिए मनाने का काम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को जिम्मेदारी सौपी है| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र के अनुसार कोलंबो में हाल ही में हुई ICC की बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को मंजूरी मिली थी, जहाँ बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी शामिल हुए थे

मीटिंग के बाद भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी| पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ” पीसीबी ने अब वह कर दिया है जो चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के रूप में उससे आशा थी| PCB ने टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम और प्रारूप, बजट भी ICC को सौंप दिया है| PCB ने मसौदा कार्यक्रम में भारत के सभी मैचों की मेजबानी लाहौर में करने का सुझाव दिया है|
BAN W vs MAL W Pitch Report: कैसा होगा दांबुला का पिच और मौसम का हाल? यहाँ देखें रिपोर्ट
भारत का खेलना अभी भी सुनिश्चित नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की भागीदारी को लेकर लगातार अटकले चल रही है| 2008 एशिया कप में भाग लेने के बाद से भारतीय टीम पड़ोसी मुल्क की यात्रा अभी तक नहीं किया है| भारत के मन करने पर, भारत ने पिछले एशिया कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे और अब यह सामने आया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी के बारे में अंतिम निर्णय सरकार की विदेश मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा|
पीसीबी ने ICC को दिया जिम्मेदारी
श्रीलंका में हुई ICC मीटिंग के दौरान ICC ने भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान के बाहर मैच खेलने की संभावनाए भी शामिल है| जिसके लिए ICC ने अपने बजट में एक्स्ट्रा पैसे भी रखे है| BCCI ने हमेशा से कहा है कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना पूरी तरह से सरकार का फैसला है|
यहां तक कि पीसीबी की मेजबानी में हुए 2023 एकदिवसीय एशिया कप में भारत ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ के आधार पर अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे| बताया जा रहा है कि मसौदा कार्यक्रम के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल सहित भारत के सभी मुकाबले लाहौर में फिक्स किया गया है| वही भारत और पाकिस्तान मैच एक मार्च को फिक्स किया गया है|
IND W vs NEP W Highlights: भारतीय टीम ने 82 रन से जीता मुकाबला, सेमीफाइनल में बनाई जगहा