Colombo Strikers vs Dambulla Sixers: लंका प्रीमियर लीग का मैच नंबर 10वां कोलोंबो और दंबुला के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला के ग्राउंड में खेला जायेगा| चलिए इस मैच से जुड़ी खबरों को विस्तार से पढ़ते है|
CS vs DS Match Preview
लंका प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला आज रात दांबुला सिक्सर्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला जायेगा|टूर्नामेंट के 10वें गेम में दोनों टीमें रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दांबुला सिक्सर्स ने टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मैच हारने में सफल रही है। टीम शून्य अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

दूसरी ओर कोलंबो स्ट्राइकर्स ने इस लंका प्रीमियर लीग में अब तक तीन मैच खेले हैं, जहां उन्होंने दो गेम जीता है और एक में हार का सामना करना पड़ा है| थिसारा परेरा की अगुवाई वाली कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने खुद को LPL 2024 अंक तालिका में दुसरे नंबर पर बने है| इस मैच को जीतकर कोलंबो स्ट्राइकर्स सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी|
Head To Head
दोनों टीमो के बीच अभी तक कुल 9 मैच खेले जा चुके है, जिसमें दंबुला सिक्सर्स का पलरा भारी है| उन्हीने 6 मैचों में जीत हाशिल किया है, तो वही कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने तीन मैचों में जीत हाशिल किया है|
पिच रिपोर्ट
यह मैच रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा और इस पिच को टी-20 मैच के लिया अच्छा स्कोरिंग मैदान माना जाता है। पहली पारी का औसत योग 159 है। दूसरी पारी का औसत योग 141 है। पिच स्पिनरों को अधिक सहायता प्रदान करता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा निर्णय हो सकता है।
Weather Forecast
रिपोर्ट के मुताबिक शाम में रंगिरी दांबुला में बारिश होने की संभावन लगभग 55 प्रतिशत है। सुबह के समय मौसम में बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलेंगी। शाम को तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा और बादल छाए रहेंगे। आर्द्रता लगभग 68 प्रतिशत रहेगी और बारिश की लगभग 30 प्रतिशत संभावना है।

Possible Playing 11
दंबुला सिक्सर्स:
दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानीदु फर्नांडो, तौहीद हृदोय, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), निमेश विमुक्ति, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान|
कोलोंबो स्ट्राइकर्स:
रहमानुल्लाह गुरबाज़, शेवोन डेनियल, मुहम्मद वसीम, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, चमिका करुणारत्ने, थिसारा परेरा (कप्तान), शादाब खान, मथीशा पथिराना, डुनिथ वेलेज, बिनुरा फर्नांडो।
इसे भी पढ़ें:
- IND vs ZIM: 1st T20 मैच में कैसी रहेगी हरारे की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन बरपायेंगे कहर, टॉस का क्या रहेगा रोल?
- IND-W vs SA-W: 1st t20 Match Preview, Weather Report, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Possible Playing 11
- IND W vs SA W Pitch Report: चेपॉक में गेंदबाजों या बल्लेबाजों को होगा राज? जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट