Colombo Strikers vs Jaffna Kings LPL 2024: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मैच, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Updated on:

Colombo Strikers vs Jaffna Kings

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Colombo Strikers vs Jaffna Kings: लंका प्रीमियर लीग का 17वां मैच कोलोंबो स्ट्राइकर्स और जाफना किंग्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| जहाँ जाफना किंग्स की टीम आगे के मैचों के लिए क्वालीफाई कर चुकी है|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला कोलोंबो स्ट्राइकर्स और जाफना किंग्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा| लंका प्रीमियर लीग में कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने अब तक टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं और दो मैच जीतने में सफल रही हैं। वे वर्तमान में +0.067 के नेट रन रेट के साथ चार अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हैं। मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ अपने पिछले मैच में कोलंबो ने कुल 188 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसमे उनको हार का सामना करना पड़ा था|

Colombo Strikers vs Jaffna Kings
जाफना किंग्स के बल्लेबाज

जाफना किंग्स इस लंका प्रीमियर लीग में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है| जाफना किंग्स की टीम इस समय अंक तालिका में 10 अंको के साथ शीर्ष पर बने है| उसने अब तक खेले गए अपने सात मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। उन्होंने लगातार चार मैचों में जीत हाशिल किया है| और कोलोंबो स्ट्राइकर्स से भिड़ने से पहले जाफना किंग्स कैंडी फाल्कन्स के साथ चार विकेट से मैच जीत कर आ रही है|

आर.प्रेमदासा पिच रिपोर्ट

आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो के इस ग्राउंड पर बल्लेबाजी करना बहुत आसान मन जाता है, पिछले मुकाबले को देखा जाय तो इस मैदान पर बहुत रन बनते है। जहाँ इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 है। हालांकि, शुरुआती ओवर में पिच से तेज गेंदबाज इस पिच पर कहर बरपा सकते हैं। बल्लेबाजों को इस मैदान पर रन बनाने के लिए काफी मजा अता है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है पिच धीमी होती चली जाती है। और रन बनाना और भी मुश्किल हो जाता है।

Players To Watch Colombo Strikers

रहमानुल्लाह गुरबाज़

2024 टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ का अभी तक इस लंका प्रीमियर लीग में वैसा प्रदर्शन नहीं आया है| टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मैच में पर पहुंचने के साथ ही, अफ़गानिस्तान के इस बल्लेबाज़ के लिए कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए बड़े स्कोर करने को देखेगा|

ग्लेन फिलिप्स

पिछले तीन मैचों में ग्लेन फिलिप्स ने लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिलिप्स कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए अच्छा बना रहे हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

सदीरा समाराविक्रमा

पारियांरनऔसतस्ट्राइक रेट50/100
2661129.09125.722/0
Colombo Strikers vs Jaffna Kings
रिले रूसो और अविष्का

Players To Watch Jaffna Kings

तबरेज़ शम्सी

तबरेज़ शम्सी ने टी-20 फॉर्मेट में एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने 12 पारियों में 15.17 की स्ट्राइक रेट से 17 विकेट चटकाये है|

पारियांविकेटस्ट्राइक रेटइकॉनमी रेटऔसत
121715.178.2720.94

अविष्का फर्नांडो

अविष्का फर्नांडो ने साल 2024 लंका प्रीमियर लीग में छह पारियों में 284 रन बनाये है| लंका प्रीमियर लीग के, 44 पारियों में 1454 रन बनाये है| जिसमें एक शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल है|

आर.प्रेमदासा वेन्यू स्टैट्स

आर.प्रेमदासा के इस ग्राउंड पर अबतक कुल 47 टी-20 मैच खेले जा चुके है, जिसमें 25 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैचों को जीता है तो वही 22 मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाले के नाम रहा है|

मैदानकुल टी-20 मैचपहले बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैचदूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच
आर. प्रेमदासा ग्राउंड472522

Colombo Strikers vs Jaffna Kings Head To Head

दोनों टीमों के बीच अबतक लंका प्रीमियर लीग में कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे जाफना किंग्स का पलरा भारी है| उन्होंने 8 मुकाबले में जीत हाशिल किया है तो वही कोलोंबो स्ट्राइकर ने सिर्फ 2 मुकाबले अपने नाम किये है|

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

कोलोंबो स्ट्राइकर्स की संभावित टीम:

रहमानुल्लाह गुरबाज़, शेवोन डेनियल, मुहम्मद वसीम, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, चमिका करुणारत्ने, थिसारा परेरा (कप्तान), शादाब खान, मथीशा पथिराना, डुनिथ वेलेज, बिनुरा फर्नांडो।

जाफना किंग्स की संभावित टीम:

 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, रिले रोसौव, अविष्का फर्नांडो, चरित असलांका (कप्तान), अहान विक्रमसिंघे, अजमतुल्लाह उमरजई, फैबियन एलन, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, तबरेज़ शम्सी|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment