Dambulla Sixers vs Galle Marvels: LPL 2024 Match, हेड टू हेड मुकाबले, पिच रिपोर्ट, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Updated on:

Dambulla Sixers vs Galle Marvels

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dambulla Sixers vs Galle Marvels: लंका प्रीमियर लीग का 12वां मैच दंबुला सिक्सर्स और गल्ले मारवेल्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जाएगा| यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग का 12वां मैच दंबुला सिक्सर्स और गल्ले मारवेल्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जाएगा| गल्ले मारवेल्स ने सीजन के पहले मैच बहुत बेहतरीन खेला है, उन्होंने अपने पहले चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। उन्होंने जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ़ मैच में हारकर जीत दर्ज करके अपने LPL 2024 अभियान की शुरुआत की थी।

Dambulla Sixers vs Galle Marvels
दूनो टीमों के बल्लेबाज फोटो: X

निरोशन डिकवेला की टीम को जाफना के खिलाफ़ मैच में शुरुआत की पहली हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि, वे कैंडी फाल्कन्स के खिलाफ़ अपने सबसे हालिया मैच में जीत की राह पर लौट आए और वर्तमान में अंक तालिका पर दूसरे नंबर पर हैं। इस बीच, दांबुला की टीम LPL 2024 की शुरुआत निराशाजनक रही है, क्योंकि उन्होंने कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ़ अपने सबसे हालिया मैच में बढ़त हासिल करने से पहले अपने पहले तीन मैच हारे थे।

कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ़ जीत से पहले दांबुला ने कैंडी के खिलाफ़ एक और जाफना के खिलाफ़ दो गेम हारे थे। मोहम्मद नबी एंड कंपनी अंक तालिका पर 5वें नंबर पर है, और खोई हुई स्थान को वापस पाना चाहेगी। कैंडी के खिलाफ़ जीत ने उन्हें कुछ आत्मविश्वास दिया होगा और वे इसे और बढ़ाने के लिए उत्सुक होंगे।

Ds vs Gm हेड टू हेड मैच

खेले गए मैचदंबुला सिक्सर्स जीतेगाले मार्वल्स जीते
030201

पिच रिपोर्ट रंगिरी

रंगिरी दांबुला जिसमे अबतक कई मैचों की मेजबानी हो चुकी है| बात करें इस पिच की तो बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही पिच से सहायता मिलती है| लंका प्रीमियर लीग का अबतक इस पिच पर कुल 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है|

Dambulla Sixers vs Galle Marvels
गल्ले मारवेल्स के खिलाडी

जिसमे पहली इनिंग का औसत स्कोर 160 रनो का रहा है| पिच पर शुरुआत में गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे क्योकि पहली इनिंग में पिच थोड़ा स्लो रहता है, जिससे बल्लेबाजों को थोड़ी परेशांनी होती है, जबकि दूसरी इनिंग में बल्लेबाज करना इस पिच पर काफी आसान हो जाता है|

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

दंबुला सिक्सर्स: दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानीदु फर्नांडो, तौहीद हृदोय, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), निमेश विमुक्ति, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान|

गल्ले मारवेल्स: एलेक्स हेल्स, पसिंदु सोरियाबंदरा, कविंदु नदीशान, सीन विलियम्स, ड्वेन प्रीटोरियस, इसुरु उदाना, धनंजय लक्षण, निरोशन डिकवेला (कप्तान), महेश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, जहूर खान।

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment