Dambulla Sixers vs Galle Marvels: लंका प्रीमियर लीग का 16वां मुकाबला दंबुला सीक्सेर्स और गल्ले मारवेल्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा|
विस्तार
लंका प्रीमियर लीग का 16वां मैच दंबुला सिक्सर्स और गल्ले मारवेल्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जाएगा| गल्ले मारवेल्स ने सीजन के पहले मैचों में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था, उन्होंने अपने पहले 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है। उन्होंने जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ़ मैच में हारकर जीत दर्ज करके अपने LPL 2024 अभियान की शुरुआत की थी।

निरोशन डिकवेला की टीम को जाफना के खिलाफ़ मैच में शुरुआत की पहली हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि, वे कैंडी फाल्कन्स के खिलाफ़ अपने सबसे हालिया मैच में जीत की राह पर लौटे और वर्तमान में अंक तालिका पर तीसरे नंबर पर हैं। इस बीच, दांबुला की टीम LPL 2024 की शुरुआत निराशाजनक रही है, क्योंकि उन्होंने कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ़ अपने सबसे हालिया मैच में बढ़त हासिल करने से पहले अपने पहले तीन मैच हारे थे।
आर.प्रेमदासा का पिच रिपोर्ट
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो इस ग्राउंड पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। हालांकि, तेज गेंदबाज भी इस पिच पर कहर बरपा सकते हैं। मैच के शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजो को पिच से अच्छी-खासी हेल्प मिलती है| बल्लेबाजों को इस मैदान पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है पिच धीमी होती चली जाती है। और रन बनाना और भी मुश्किल हो जाता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 है|
आर.प्रेमदासा वेन्यू रिपोर्ट
आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो आंकड़े इस पिच पर अब तक कुल 35 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मैचों में जीत हाशिल किया है। वहीं,14 मुकाबले में जीत चेस करने वाली टीम जीती है। यानी टॉस भी इस मैदान पर काफी अहम भूमिका निभा सकता है। कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है|
स्टेडियम का नाम | कुल खेले गए मैच | पहले बल्लेबाजी में जीत | चेस में जीत |
---|---|---|---|
आर. प्रेमदासा स्टेडियम | 35 | 21 | 14 |

Dambulla Sixers vs Galle Marvels Head To Head
दोनों टीमो के बीच अबतक लंका प्रीमियर लीग में 4 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे दोनों टीमो ने 2-2 मैच में जीत हाशिल किया है|
खेले गए मैच | दंबुला सिक्सर्स जीते | गाले मार्वल्स जीते |
---|---|---|
04 | 02 | 02 |
दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11
गल्ले मारवेल्स की संभवित प्लेयिंग टीम:
निरोशन डिकवेल्ला (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, टिम सेफर्ट, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे, सहान अरिच्चिगे, ड्वेन प्रिटोरियस, इसुरु उड़ाना, प्रभाथ जयसूर्याक, कविन्दु नादिशान, महेश थीक्षाना।
दंबुला सिक्सर्स की संभावित प्लेयिंग टीम:
रीजा हेंड्रिक्स, कुसल पेरेरा (विकेटकीपर), लाहिरु उदारा, नुवानीडु फर्नांडो, मार्क चैपमैन, चामिन्दु विक्रमासिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), दुशन हेमंथा, दिलशान मदुशंका, नुवान प्रदीप, नुवान तुषारा।
यह भी पढ़ें: