Dambulla Sixers vs Jaffna Kings: LPL 2024 Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Weather Report, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

Dambulla Sixers vs Jaffna Kings

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dambulla Sixers vs Jaffna Kings: लंका प्रीमियर लीग 2024 का आठवा मुकाबला आज दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जाएगा| यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग 2024 का आठवा मुकाबला आज दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जाएगा| दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला काफी शानदार रहा था| जिसमें जाफना किंग्स ने शानदार तरीके से मैच जीता था| दांबुला सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 191 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था| जिसमे कुशल परेरा ने 102 की तुफानी पारी खेली थी| जिसमे उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जमाये थे|

Dambulla Sixers vs Jaffna Kings
जाफना किंग्स के बल्लेबाज

स्कोर का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स ने अविष्का फर्नांडो और चरित असलांका के धुवांधार परियों के बदोलत मुकाबला को अपने नाम कर लिया| अविष्का फर्नांडो ने 80 रनों की तुफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाये| साथ में कप्तान चरित असलांका ने भी अपना अर्धशतक लगाया| जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाये| इन दोनों की पारी के बदोलत जाफना किग्स ने दांबुला सिक्सर्स को एकतरफा हरा दिया|

पिच रिपोर्ट

रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला के इस मैदान पर 7 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टॉस जीतने वाली टीमों ने चार मौकों पर बल्लेबाज़ी चुनी और तीन बार पहले फ़ील्डिंग करने का विकल्प चुना है। दांबुला में पहली पारी का औसत स्कोर 159 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 141 है। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी और गेंदबाज़ों को भी मदद मिलेगी। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलने लगेगी|

Weather Report

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह रंगिरी दांबुला में बारिश होने की अच्छी संभावना है, लगभग 40 प्रतिशत संभावना है। रात के समय मौसम में बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलेंगी। शाम को तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा और बादल छाए रहेंगे। आर्द्रता लगभग 70 प्रतिशत रहेगी और बारिश की लगभग 20 प्रतिशत संभावना है। बारिश का खतरा लगातार बना रहेगा क्योंकि यह श्रीलंका में मानसून का मौसम है।

हेड टू हेड मैच

दोनों टीमो के बीच अबतक 8 मुकाबले खेले जा चुके है| जिसमे जाफना किंग्स का परला भारी है| उन्होंने 7 मुकाबले जीते है, वही दांबुला सिक्सर्स की टीम अभी तक एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी है| एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था | दांबुला सिक्सर्स की टीम अपनी पहली जीत के लिए यह मैच खेलने उतरेगी|

Dambulla Sixers vs Jaffna Kings
विकेट लेने के बाद जाफना किंग्स के खिलाडी फोटो: LPL

जाफना किंग्स के बेस्ट बल्लेबाज

पथुम निसांका उन बल्लेबाजों में से एक है. जिसपर नजर रखी जानी चाहिए। हाल ही में वे श्रीलंका के सबसे अच्छे लगातार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। अपनी कॉम्पैक्ट तकनीक की बदौलत वे एंकर की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन उनके पास कई तरह के शॉट भी हैं जो जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करते हैं। पिछले सीजन में, उन्होंने 8 मैचों में 193 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

दांबुला सिक्सर्स के बेस्ट गेंदबाज

मुस्तफिजुर रहमान ने IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, और उनके बीच में छोड़ के जाने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को काफी कठिनाई हुई थी। दांबुला सिक्सर्स की जीत में मुस्तफिजुर रहमान की गेंदबाजी काफी अहम भूमिका होंगी। वह अपना पूरा अनुभव इस्तेमाल कर बेहतरीन गेंदबाजी करने नजर आ सकते हैं। और वही उसका इस टी-20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन रहा था|

Possible Playing 11

जाफना किंग्स: अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), असिथा फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, धनंजय डी सिल्वा, प्रमोद मदुशन, विजयकांत वियास्कंथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, नूर अहमद|

दांबुला सिक्सर्स: दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानीदु फर्नांडो, तौहीद हृदोय, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान, दिलशान मदुशंका|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment