Dambulla Sixers vs Jaffna Kings: लंका प्रीमियर लीग का 4वां मुकाबला आज दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स के बीच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला जाएगा| यह भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से शुरू होगा| आइए इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से पढ़ते है|
विस्तार
दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स के बीच आज को दोपहर 3 बजे से पल्लेकेले स्टेडियम में लंका प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। दांबुला सिक्सर्स अपना पिछला मुकाबला केंडी फल्कोन्स से हारकर आ रही है| मुकाबल काफी टक्कर का रहा था, दांबुला सिक्सर्स के तरफ से मार्क चेपमेन और नुवानिदु फर्नांडो की शानदार साझेदारी के कारण एक बड़े टोटल को बनाने में कामयाब रही थी| लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था|

दांबुला सिक्सर्स का पिछला सीजन काफी अच्छा गया था, वह LPL 2023 की रनर-अप थी, बी-लव कैंडी ने उन्हें फाइनल में हराया था। वहीं, जाफना किंग्स भी अपना पिछला मुकाबला गल्ले मारवेल्स से हारकर आ रही है| बात करें जाफना किंग्स कि तो वह पिछले सीजन टॉप 4 में थी, हालांकि वह प्लेऑफ में ही हार गई थी।
Dambulla Sixers vs Jaffna Kings Head to Head
दोनों टीमो के बीच अबतक 7 मुकाबले खेले जा चुके है| जिसमे जाफना किंग्स का परला भारी है| उन्होंने 6 मुकाबले जीते है, वही दांबुला सिक्सर्स की टीम अभी तक एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी है| एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था | दांबुला सिक्सर्स की टीम अपनी पहली जीत के लिए यह मैच खेलने उतरेगी|
मैच | जाफना किंग्स जीती | दांबुला सिक्सर्स जीती | कोई परिणाम नहीं |
7 | 6 | 0 | 1 |
Pitch Report
पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच का इतिहास रहा है कि यहां पर होने वाले मैचों में पिच बैटिंग के मुरीद है| इस हिसाब से फैंस को एक और हाईस्कोरिंग मैच देखने को देखने को मिल सकता है। खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहेगा।
हलाकि इस पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम पर पिछले तीन मुकाबले खेले जा चुके है| जिसमे टॉस जीतकर कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है| इस मैच के दौरान यह देख्काना होगा कि बाद में पिच कैसा असर डालेगा| इन तीन मुकाबले को कारण पिच थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की संभावन है|
Weather Report
मैच पल्लेकेले में स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। दोपहर में मौसम की स्थिति “बादल और उमस और थोडा बहुत गरज के साथ” रहेगी। दिन भर में बारिश की 78 फीसदी संभावना है. खासकर दोपहर में बारिश की संभावना करीब 40 फीसदी है. लगभग 100 प्रतिशत बादल छाये रहेंगे।
जाफना किंग्स के बेस्ट बल्लेबाज

पथुम निसांका उन बल्लेबाजों में से एक है. जिसपर नजर रखी जानी चाहिए। हाल ही में वे श्रीलंका के सबसे अच्छे लगातार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। अपनी कॉम्पैक्ट तकनीक की बदौलत वे एंकर की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन उनके पास कई तरह के शॉट भी हैं जो जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करते हैं। पिछले सीजन में, उन्होंने 8 मैचों में 193 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
दांबुला सिक्सर्स के बेस्ट गेंदबाज
मुस्तफिजुर रहमान ने IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, और उनके बीच में छोड़ के जाने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को काफी कठिनाई हुई थी। दांबुला सिक्सर्स की जीत में मुस्तफिजुर रहमान की गेंदबाजी काफी अहम भूमिका होंगी। वह अपना पूरा अनुभव इस्तेमाल कर बेहतरीन गेंदबाजी करने नजर आ सकते हैं। और वही उसका इस टी-20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन रहा था|
Possible Playing 11
दांबुला सिक्सर्स: दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानीदु फर्नांडो, तौहीद हृदोय, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान, दिलशान मदुशंका|
जाफना किंग्स: अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), असिथा फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, धनंजय डी सिल्वा, प्रमोद मदुशन, विजयकांत वियास्कंथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, नूर अहमद|
इसे भी पढ़ें: