DAS vs CLS LPL: लंका प्रीमियर लीग का 20वां मुकाबला दंबुला सिक्सर्स और कोलोंबो स्ट्राइकर्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| अंक तालिका में स्ट्राइकर्स तीसरे नंबर पर तो वही दंबुला सिक्सर्स सबसे नीचे बनी है|
विस्तार
लंका प्रीमियर लीग का 20वां मुकाबला दंबुला सिक्सर्स और कोलोंबो स्ट्राइकर्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| यह मैच 16 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा| इस साल लंका प्रीमियर लीग में मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम दंबुला सिक्सर्स का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है| इस टीम ने अबतक कुल खेले गए सात मैच में सिर्फ दो मैचों में जीत हाशिल करने में कामयाब रही है|

खेले गए पिछले मुकाबले में भी कैंडी फल्कान्स के हाथो टीम को 54 रन से हार का सामना करना पड़ा| कैंडी फल्कान्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था| इस स्कोर का पीछा करने उतरी दंबुला सिक्सर्स की टीम सिर्फ 168 रन ही बना सकी, बल्लेबाजी में कुसल परेरा ने 40 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली| लेकिन टीम को जीत नहीं डायल पाये|
तिसारा परेरा की अगुवाई वाली टीम कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने अबतक कुल छः मैच खेले है, जिसमें तीन मुकाबले में जीत हाशिल करने में सफल रही है| और उसी के साथ टीम अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी है|
आर.प्रेमदासा पिच रिपोर्ट
आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो,”कोलोंबो की पिच संतुलित पिच मानी जाती है, जहाँ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए पिच से अच्छी मदद मिलती है। पहली या दूसरी पारी, शुरुआती ओवर यानी पॉवरप्ले तक तेज गेंदबाजो को पिच से अच्छी मदद मिलती नज़र आयी है| आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाज खेलना पसंद करते है, पिछले मैचों में देखा गया है कि यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है|

गेम के मिडिल फेज में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है, और खेले गए मुकाबले में पिच पर टर्न भी देखने को मिला है| टॉस जीतकर कप्तान अक्सर यहाँ पर बल्लेबाजी करना चाहती है| आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी का औसत स्कोर 170 है|
दंबुला सिक्सर्स के टॉप 3 बल्लेबाज
खिलाड़ी का नाम | टीम | रन | मैच |
---|---|---|---|
रीज़ा हेंड्रिक्स | DS | 222 | 4 |
कुसल परेरा | DS | 295 | 7 |
मार्क चैपमैन | DS | 193 | 6 |
दंबुला सिक्सर्स के टॉप 3 गेंदबाज
खिलाड़ी का नाम | टीम | विकेट्स | मैच |
---|---|---|---|
नुवान थुशारा | DS | 8 | 5 |
दुशन हेमंथा | DS | 7 | 4 |
मोहम्मद नबी | DS | 5 | 6 |
कोलोंबो स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज़:
2024 टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ का अभी तक इस लंका प्रीमियर लीग में वैसा प्रदर्शन नहीं आया है| टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मैच में पर पहुंचने के साथ ही, अफ़गानिस्तान के इस बल्लेबाज़ के लिए कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए बड़े स्कोर करने को देखेगा|
ग्लेन फिलिप्स:
पिछले तीन मैचों में ग्लेन फिलिप्स ने लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिलिप्स कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए अच्छा बना रहे हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
DAS vs CLS Head To Head Match
दोनों टीमों के नीच लंका प्रीमियर लीग में अबतक कुल 10 मैच खेले जा चुके है, जिसमें दंबुला सिक्सर्स का पलरा भारी है, उन्होंने सात मैचों में जीत हाशिल किया है| और कोलोंबो स्ट्राइकर की टीम ने तीन मुकाबले जितने में सफल रही है|
मैच खेले गए | कोलंबो स्ट्राइकर्स द्वारा जीते गए | डंबुला सिक्सर्स द्वारा जीते गए | कोई परिणाम नहीं |
---|---|---|---|
10 | 3 | 7 | 0 |
Possible Playing 11
दंबुला सिक्सर्स:
दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानीदु फर्नांडो, तौहीद हृदोय, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), निमेश विमुक्ति, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान|
कोलोंबो स्ट्राइकर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़, शेवोन डेनियल, मुहम्मद वसीम, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, चमिका करुणारत्ने, थिसारा परेरा (कप्तान), शादाब खान, मथीशा पथिराना, डुनिथ वेलेज, बिनुरा फर्नांडो।
यह भी पढ़ें: