David Miller: साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर ने संन्यास पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका खुलासा किया है। डेविड मिलर साउथ अफ्रीका की उस टीम का हिस्सा थे जिसने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी।
विस्तार
साऊथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है| डेविड मिलर ने बताया गया कि उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। मिलर ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट करते हुए बताया कि यह खबर फर्जी है, और वह आगे भी टी-20 गेम में दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
मिलर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लिखा “कुछ मीडिया रिपोर्ट में मेरे संन्यास लेने का दावा किया जा रहा है, लेकिन मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा नहीं कहा है। मैं आगे भी इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा। मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।”

हलाकि दक्षिण अफ्रीका को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में भारत से सात रन से हार का सामना करना पड़ा था। मिलर अंतिम ओवर में कैच थमा बैठे थे जिसके बाद भारत विजेता बनने में सफल रहा था। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी 5 ओवर में 30 रन चाहिए थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने मैच के रुख को भारत की ओर मोड़ दिया।
हार्दिक पंड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन को विकेटकीपर के हाथो आउट किया| वहीं बुमराह ने मार्को यानसेन को बोल्ड करके पवेलियन चलता किया। आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों की जरूरत की, लेकिन पांड्या की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लांग ऑफ बाउंड्री के पास मिलर का शानदार कैच लपक कर मैच पर भारत का पकड़ मज़बूत बना दिया।
David Miller ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
डेविड मिलर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की बातों पर स्थिति साफ की है। मिलर ने लिखा है, “कुछ रिपोर्ट के उलट, मैंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है। मैं अपने देश के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। अभी बेस्ट आना बाकी है।”
मिलर ने साउथ अफ्रीका की हार के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम के सभी साथियों, कप्तान एडेन मार्करम, विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की तारीफ की और पूरे वर्ल्ड कप के सफर को यादगार बताया था। हालांकि अब मिलर ने खुद इस बात की सच्चाई बताई है।
फाइनल में मिली हार से निराश है मिलर
साऊथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली करीबी हार से अब तक नहीं उबर सके हैं। मिलर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा था, मैं बहुत निराश हूं, कुछ दिन पहले जो हुआ उसे पचा पाना काफी कठिन है। मेरे पास अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। मुझे हालांकि इस टीम पर बेहद गर्व है| इस पोस्ट के द्वारा मिलर ने अपनी निराशा सामने रखा|
इसे भी पढ़ें: