टी-20 वर्ल्ड कप 2024: ऑस्ट्रेलिया की टीम अब अफगानिस्तान की जीत के साथ विश्व कप से बाहर हो गई है। इसके साथ ही कंगारू टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर के टी-20 इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया है। अगर बांग्लादेश इस मैच को जीत जाती तो ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में एंट्री हो जाती। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप से बाहर होने के साथ ही कंगारू खिलाड़ी डेविड वार्नर का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पक्का हो गया है। जी हां हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की।
David Warner Retirement
डेविड वार्नर के 15 साल लम्बे करियर का अंत तब हुआ जब बांग्लादेश, अफगानिस्थान के खिलाफ मैच हार गई| अफगानिस्थान की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है| और इसी के साथ ही डेविड वार्नर का भी इंटरनेशनल करियर समाप्त हो चुका है| वार्नर ने अपना आखिरी मुकाबला super 8 में भारत के खिलाफ खेला था जिसमे उसने 6 रन बनाये थे| आउट होने के बाद वार्नर काफी निराश नज़र आये| उन्होंने अपना आखिरी ODI मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में और आखिरी टेस्ट मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में खेला था|
वनडे और टेस्ट से ले चुके हैं संन्यास
वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल मैच में हराने के बाद डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद वॉर्नर ने टेस्ट इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
इसे भी देखें