Deepika Kumari: सेमीफाइनल के लक्ष्य को नहीं भेद पाई दीपिका, क्वार्टर फाइनल में सु-ह्योन से 6-4 मिली शिकस्‍त

By Bhagirath Das

Published on:

Deepika Kumari

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Deepika Kumari: पेरिस ओलंपिक 2024 के 8 वें दिन आर्चरी में भारत की स्टार दीपिका कुमारी की चुनौती महिला एकल स्पर्धा में समाप्त हो गई| दीपिका क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन यहां वह सेमीफाइनल के लक्ष्य को भेदने में सफल नहीं हो सकी|

विस्तार

भारतीय महिला स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने से थोड़ी सी चूक गई| दीपिका को तीरंदाजी की महिला एकल स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की नैम सु-ह्योन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 4-6 से हार का सामना करना पड़ा| इस हार के साथ ही दीपिका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई| इससे पहले, युवा भजन कौर भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं जिससे ओलंपिक में तीरंदाजी पदक का भारत का 36 साल से पदको का इंतजार जारी रहेगा|

Deepika Kumari
Deepika Kumari: पेरिस ओलंपिक में दीपिका अर्चेर

भारत की 23वीं वरीय दीपिका ने अंतिम आठ के मुकाबले में मौजूदा खेलों की महिला टीम स्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता और दूसरी वरीय सुहियोन के खिलाफ 4-2 की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंतत: 4-6 (28-26, 25-28, 29-28, 27-29, 27-29) से हार गई जिससे तीरंदाजी में एक बार फिर भारत का अभियान पदक के बिना ही खत्म हो गया|

4-6 से मिली Deepika Kumari को हार

दक्षिण कोरिया के सुहियोन को हराने के लिए दीपिका को अंतिम दो सेट जीतने थे और कोरिया की तीरंदाज ने बेहद दबाव के बीच चार बार 10 और दो बार नौ अंक के साथ दोनों सेट और मुकाबला अपने नाम किया| इसके साथ ही दीपिका दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी से 4-6 (2-0, 0-2, 2-0, 0-2, 0-2) से हार गईं| दीपिका ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की सातवीं वरीय मिशेल क्रोपेन को 6-4 (27-24, 27-27, 26-25, 27-27) से शिकस्त दी|

तीसरे-चौथे राउंड में दोनों के बीच काटे की टक्कर

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीपिका ने दक्षिण कोरिया की नैम सुहियोन के खिलाफ शानदार शुरुआत किया और पहला सेट अपने नाम कर लिया| लेकिन कोरिया की खिलाड़ी ने भी दूसरे सेट में जोरदार कमबैक की और दूसरा सेट जीतकर मुकाबले को 2-2 की बराबरी किया| तीसरे सेट में दीपिका ने फिर बेहतरीन शुरुआत की और बढ़त बना ली|

दीपिका ने फिर चौथा सेट भी अपने नाम करके मुकाबले में 4-2 की बढ़त बनाकर रखा| इसके बाद दोनों के बीच पांचवें सेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला| लेकिन कोरियाई तीरंदाज भी कहां पीछे रहने वाली थी और उन्होंने भी पीछे होने के बाद कमबैक करते हुए पांचवें और निर्णायक सेट को अपने करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया|

Deepika Kumari
Deepika Kumari: पेरिस ओलंपिक में दीपिका आर्चरी

Deepika Kumari की उप‍लब्धियां

वर्षउपलब्धि
2009कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना
200911वीं युवा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप, ओगडेन, USA
2012भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार
2012तुर्की में विश्व कप के व्यक्तिगत स्टेज में रेकर्व गोल्ड मेडल
2012महिलाओं की रेकर्व तीरंदाजी में विश्व नंबर 1 बनना
2014FICCI स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड
2016पद्म श्री से सम्मानित होना

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment