DS vs JK: लंका प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला आज दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स के बीच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला जाएगा| यह भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से शुरू होगा|
पल्लेकेले में बल्लेबाज या गेंदबाज
दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स लंका प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह मैच बुधवार, 3 जुलाई, 2024 को दोपहर 03:00 बजे से श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
LPL 2024 में अबतक इस पिच पर कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके है| वही यह मैच होने पर चौथा खेलला जायेगा| अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार इतने मुकाबले खेले जाने के कारण पिच काफी धीमी हो गयी है| दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी|

पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच का इतिहास रहा है कि यहां पर होने वाले मैचों में पिच बैटिंग के मुरीद है| इस हिसाब से फैंस को एक और हाईस्कोरिंग मैच देखने को देखने को मिल सकता है। इस ग्राउंड का औसत 170-180 के बीच रहता है| खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहेगा।
हलाकि इस पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम पर पिछले तीन मुकाबले खेले जा चुके है| जिसमे टॉस जीतकर कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है| इस मैच के दौरान यह देख्काना होगा कि बाद में पिच कैसा असर डालेगा| इन तीन मुकाबले को कारण पिच थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की संभावन है|
DS vs JK हेड टू हेड
स्टैट्स | मैच | जाफना किंग्स जीती | दांबुला सिक्सर्स जीती | कोई परिणाम नहीं |
कुल | 10 | 7 | 2 | 1 |
पल्लेकेले में | 1 | 0 | 1 | 0 |
पिछले 5 मुकाबले | 5 | 3 | 2 | 0 |
दोनों टीमो के बीच अबतक 10 मुकाबले खेले जा चुके है| जिसमे जाफना किंग्स का परला भारी है| उन्होंने 7 मुकाबले जीते है, वही दांबुला सिक्सर्स की टीम अभी तक दो मुकाबला जीत सकी है| एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था | दांबुला सिक्सर्स की टीम अपनी पहली जीत के लिए यह मैच खेलने उतरेगी|
Weather Report
रिपोर्ट के अनुसार पल्लेकेले में स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। दोपहर में मौसम की स्थिति “बादल और उमस और थोडा बहुत गरज के साथ” रहेगी। दिन भर में बारिश की 78 फीसदी संभावना है. खासकर दोपहर में बारिश की संभावना करीब 40 फीसदी है. लगभग 100 प्रतिशत बादल छाये रहेंगे।
Possible Playing 11
दांबुला सिक्सर्स: दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानीदु फर्नांडो, तौहीद हृदोय, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान, दिलशान मदुशंका|
जाफना किंग्स: अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), असिथा फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, धनंजय डी सिल्वा, प्रमोद मदुशन, विजयकांत वियास्कंथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, नूर अहमद|
इसे भी पढ़ें: