EN-W vs NZ-W: 3rd ODI Match Preview, कैसा रहेगा पिच, Weather Report, हेड टू हेड, Player Stats, Playing 11

By Bhagirath Das

Published on:

EN-W vs NZ-W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

EN-W vs NZ-W:  इंग्लैंड और न्यू ज़ीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 3 जुलाई को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में भारतीय समयानुसार 5:30 बजे से शुरू होगा| आइए इस मैच से जुड़ी खबरों को विस्तार से देखें|

विस्तार

इंग्लैंड और न्यू ज़ीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 3 जुलाई को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जायेगा| इंग्लैंड की टीम दुसरे मुकाबले को भी 8 विकेट से शानदार तरीके से जीतकर आ रही है| इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फिसला लिया था|

EN-W vs NZ-W
EN-W vs NZ-W दोनों टीमों के खिलाडी

न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर खेलकर 141/10 विकेट खोकर अल आउट हो गई थी |जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 24.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को बड़ी आसानी से हाशिल कर लिया था| न्यू ज़ीलैण्ड की तरफ से सिर्फ अमेलिया केर ने 43 रनों की पारी खेली थी| इसके बाद सभी बल्लेबाज आसानी से अपने विकेट को गिरा दिए|

पिच रिपोर्ट

आज 3 जुलाई को इंग्लैंड महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जायेगा और इसकी मेजबानी काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल के पिच पर की जाएगी। आज के मैच के पिच रिपोर्ट के मुताबित, यह मैदान बल्लेबाजी करने के लिए काफी फायदेमंद होगा, और इस मैच में 140-160 बीच रन बनने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन बात की जाए गेंदबाजों की तो यहां पर स्पिन गेंदबाजो के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है|

जबकि स्पिन गेंदबाज भी यहां पर पिच धीमी होने के बाद अच्छे विकेट निकाल सकते हैं! इस पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी थोड़ी कठिन हो सकती है, क्योकि पिच धीमी रहती है, जिससे स्पिन गेंदबाज काफी फॉर्म में आ जाते है, वही दूसरी इनिंग में मैच जैसे – जैसे आगे बढ़ता जाता है उसके बाद बल्लेबाज भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते है| वैसे आज जो भी महिला टीम की कप्तान टॉस जीतेगी वह बल्लेबाजी पहले चुनने का फैसला कर सकती है।

Weather Report

बुधवार को इंग्लैंड महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला वनडे मैच ब्रिस्टल के पिच पर क्खेला जायेगा| बात करें मौसम रिपोर्ट के बारे में पढ़े तो आज कुछ बादल छाये हुए रहेंगे, मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है लेकिन बारिश आने का खतरा नहीं रहेगा जबकि तापमान 32° सेल्सियस के आसपास रहेगा।

EN-W vs NZ-W हेड टू हेड

इंग्लैंड और न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम के बीच अभी तक कुल 84 वनडे मुकाबले खेले जा चुके है| जिसमे इंग्लैंड महिला टीम का पलरा भरी है, उन्होंने 45 मैच जीते है| वही बात करें न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम की तो उन्होंने अबतक 39 मुकाबले अपने नाम किया है| इसके साथ ही एक मैच रद्द और एक मैच दोनों के बीच टाई रहा था| इस वनडे सीरीज में घरेलु परिस्थिति के कारण इंग्लैंड का पलरा भरी रहेगा लेकिन न्यू ज़ीलैण्ड भी किसी से कम नहीं है| हमें एक टक्कर वाली मैच देखेने को मिलेगा|

EN-W vs NZ-W
टेमी बयूमेंट बैटिंग करते हुए

Player Stats

PlayerMRAW/H
Nat Sciver-Brunt205803417W
Heather Knight328473112W
Tammy Beaumont1978248
Amy Jones1754141
Sophie Ecclestone1543220W
Kate Cross1324W
Charlotte Dean91002542* & 16W
Alice Capsey2650
ENGLAND WOMEN STATS
PlayerMRAW/H
Sophie Devine347502526W
Suzie Bates389282522W
Amelia Kerr112052216W
Maddy Green1430330
Georgia Plimmer3281417HS
Brooke Halliday12284283W
Jess Kerr915W
Isabella Gaze3652647HS
NEW ZEALAND WOMEN STATS

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

ENG-W: टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट, डेनियल व्याट, एमी जोन्स, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल, मैया बौशियर।

NZ-W: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हैलीडे, इसाबेला गेज, हन्ना रोवे, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, फ्रान जोनास।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment