सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने पर करने उतरेगी टीम मेजबान, ये खिलाडी देंगे चुनोती, ENG vs SA टी-20 मैच 2024

By Bhagirath Das

Published on:

ENG vs SA

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सामना मेजबान टीम साऊथ अफ्रीका से पगली बार 21 जून को खेला जायेगा| यह मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में होना है| यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 खेला जायगा| दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। वही साऊथ अफ्रीका ने पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम को सुपर-8 में इंग्लैंड ने 8 विकेट से मात दी|

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने हालांकि कगिसो रबाडा की रफ्तार और केशव महाराज की फिरकी का सामना करने की चुनौती होगी। लेकिन इंग्लैंड ने इस तरह के मुकाबले में अपने आपको को जीत दिलाने में कामयाब हुई है| जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ बीच के और डेथ ओवरों में संयम और अनुशासन के साथ गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई।

ENG vs SA
ENG के खिलाडी पवेलियन जाते

Player To Watch

क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक ने super 8 के पिछले मुकाबले में USA के खिलाफ अपने फॉर्म को वापस लाया| उसने महज 40 गेंदों में 74 रनों की तुफानी पारी कहली जिसमे उसने 7 चौका और 5 छक्के लगाये| जिससे साऊथ अफ्रीका USA को super 8 के पहले मुकाबले में हराने में कामयाब रही|

कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा का हालिया फॉर्म काफी अच्छा है उन्होंने USA के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट लिए| जिसमे उसने USA के ओपनर टेलर को आउट किया और मैच में टर्निंग पॉइंट तब आया जब कगिसो रबाडा ने हरमीत सिंह का विकेट लिया| जो 38 रन बनाकर खेल रहे थे|

फिलिप साल्ट

इंग्लैंड के ओपनर फिलिप साल्ट का बल्ला अभी सिर्फ आग उगल रहा है| फिलिप साल्ट ने अपने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को super 8 के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को पटखनी दी| इस पारी के दौरान फिलिप साल्ट के बल्ले से 7 चौका और 5 छक्के जड़े थे| इस मैच के दौरान भी फिलिप साल्ट पर नज़रे होंगी|

ENG vs SA
दोनों टीमो के खिलाडी

जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी इस टी-20 वर्ल्ड के दौरान काफी अच्छा लय में दिखें है, उन्होंने पिछले मैच में 48 रनों कि तुफानी पड़ी खेली थी| इस मैच के दौरान भी जॉनी बेयरस्टो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और टीम को सेमी फाइनल का टिकेट पक्का करने में मदद

ENG vs SA Head To Head

दोनों टीमो के बीच अबतक 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है| जिसमे दोनों टीमो का पलरा बराबर है| दोनों टीमो के काटेदार मुकाबले हुए है| वही दोनों टीमो ने अब तक 12-12 कि बराबरी पर है और एक मैच का परिणाम नहीं हुआ था|

पिच रिपोर्ट

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया जहां पर टी20 विश्व कप में रन बनाने में बैटर्स को आसानी मिलती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 181 रन चेज किया, जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम में क्रमश: 201 और 218 रन का बचाव करते हुए 83 और 104 रन से क्रमश: जीत हासिल की। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी, ताकि रन चेज करने वाली टीम को लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल हो।

Possible Playing 11

इंग्लैंड: फिल सॉल्‍ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्‍तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

इसे भी देखें

  1. ENG vs SA Match Preview, टी-20 वर्ल्ड कप 2024, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Possible 11
  2. SSC CHSL Admit Card 2024 For 10+2 Exam | 3712 पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी

Bhagirath Das

Leave a Comment