Super 8 के मैच नंबर 45 ENG vs SA के बीच आज खेला जायेगा| यह डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे खेला जायेगा| चलिए विस्तार से देखते है इस मैच के बारे में|
टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सामना मेजबान टीम साऊथ अफ्रीका से पगली बार 21 जून को खेला जायेगा| यह मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में होना है| दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। वही साऊथ अफ्रीका ने पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम को सुपर-8 में इंग्लैंड ने 8 विकेट से मात दी|
इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने हालांकि कगिसो रबाडा की रफ्तार और केशव महाराज की फिरकी का सामना करने की चुनौती होगी। लेकिन इंग्लैंड ने इस तरह के मुकाबले में अपने आपको को जीत दिलाने में कामयाब हुई है| जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ बीच के और डेथ ओवरों में संयम और अनुशासन के साथ गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई।

दक्षिण अफ्रीका को सुपर आठ चरण के पहले मैच में अमेरिका ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन अफ्रीकी टीम 18 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के लिए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट के 47 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सॉल्ट एक बार फिर कप्तान जोस बटलर के साथ इंग्लैंड को शानदार शुरूआत दिलाना चाहेंगे।
ENG vs SA पिच रिपोर्ट
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया जहां पर टी20 विश्व कप में रन बनाने में बैटर्स को आसानी मिलती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 181 रन चेज किया, जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम में क्रमश: 201 और 218 रन का बचाव करते हुए 83 और 104 रन से क्रमश: जीत हासिल की। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी, ताकि रन चेज करने वाली टीम को लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल हो।

हेड टू हेड
इन दोनों टीमो के बीच अबतक कुल 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है, जिसमे दोनों टीम का पलरा बराबर है| वही इंग्लैंड ने 12 मुकाबले अपने नाम किये है तो साऊथ अफ्रीका ने भी 12 मैच में जीत सशील की है| एक मुकाबले में कोई परिणाम नहीं हुआ था|
Possible Playing 11
इंग्लैंड- फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
इसे भी देखें