ENG vs WI टी-20 वर्ल्ड कप 2024, Match Preview, पिच रिपोर्ट, वेस्टइंडीज की नजरे अजेय जीत पर

By Bhagirath Das

Published on:

ENG vs WI

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड ग्रुप-2(super 8) के मैच नंबर 2 ENG vs WI के बीच खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला जायेगा|

विस्तार

टी-20 वप्र्ल्ड कप super 8 के दूसरा मुकाबला मेजबान टीम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे खेला जायेगा| यह मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया ने खेला जायेगा| super 8 के इस मुकाबले में दोनों टीमो पर काफी ज्यादा दवाब रहेगा|

ENG vs WI हालिया प्रदर्शन

ENG vs WI
Hitting Machine Russel

बात करें फॉर्म की तो वेस्टइंडीज लीग मैच के सभी मुकाबले जीत कर आ रही है| उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही बहुत अच्छे फॉर्म में नज़र आयें है| और ये मैच तो उमकी अपनी जमीं पर हो रही है, तो उसके मैच जितने के चान्सेस और भी बाद जाते है| इससे कुछ महीने पहले ही वेस्टइंडीज साऊथ अफ्रीका को घर पे हराया था, यहाँ तक कि उनके सारे खिलाडी खेल भी नहीं रहे थे|

वही इंग्लैंड की बात की जाये तो उनका पहला मैच स्कॉटलैंड के साथ था जो बारिश के कारण रद्द हो गया था| इसके बाद दुसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथो मिली 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था| इसके बाद इंग्लैंड कि टीम पर लीग मैच में ही बाहर हो जाने का खतरा मंडरा रहा था| हलाकि बाद के बचे 2 मुकाबाले उन्होंने जीत हाशिल किया| वर्ल्ड कप हिने से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैच हुए थे जिसमे से 2 मैच इंग्लैंड ने जीते थे| और बाकि मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे|

पूरण और बटलर पर होंगी नज़रे

ENG vs WI
मैच विनर बटलर

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया के पिछले दो मैचों में 200+ का स्कोर बन चुका है, जो इस लो-स्कोरिंग वर्ल्ड कप को और रोमांचक बना रहा है| यहाँ के पिछले मैच में निकोलस पूरण ने 98 रनों कि तुफानी पारी खेली थी, और वही शतक से चुक गए थे| इस पिच पर अबतक बल्लेबाजो का दबदबा देखने को मिला है| इंग्लैंड कि बात करे तो जोस बटलर का बल्ला अबतक इस टी-20 वर्ल्ड कप में शांत रहा है, क्या पता इस मैच के दौरान बटलर का बल्ला करेगा हल्ला-बोल|

इसे भी देखे

  1. वनडे और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा देंगे Kane Williamson नये Contract के लिए किया मना
  2. Golden Boy Neeraj Chopra ने फिर सोने पर साधा निशाना, Paavo Nurmi Games में जीता Gold

पिच रिपोर्ट

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच एक अच्छी बल्लेबाजी सतह है, जिसका स्कोर 161 से थोड़ा अधिक है। पिछले साल CPL 2023 सीज़न में, छह में से चार गेम बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे, जबकि अन्य दो मैचों में पहली पारी में 187 और 201 रन का स्कोर देखा गया था। ओवरआल हम कह सकते है कि यह पिच बैटिंग के लिए बहुत अच्छी विकेट है|

Possible Playing 11

इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), जोफ़्रा आर्चर, सैम करन, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉप्ली, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, मार्क वुड, फ़िल सॉल्ट|

वेस्टइंडीज: रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ़ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, रोमारियो शेफ़र्ड, अकील हुसैन, गुदाकेश मोती|

Bhagirath Das

Leave a Comment