ENG W vs NZ W 3rd T20I Match: कैंटरबरी के पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज बरपायेंगे कहर! न्यू ज़ीलैण्ड अपनी पहली जीत को बेक़रार

By Bhagirath Das

Published on:

ENG W vs NZ W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ENG W vs NZ W: इंग्लैंड और न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है| जिसमे अबतक इंग्लैंड महिला टीम का पलरा भरी रहा है| वही न्यू ज़ीलैण्ड महिला की टीम अपनी पहली जीत को तरस रही है|

विस्तार

न्यूजीलैंड महिला टीम के इंग्लैंड दौरे के दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड महिला टीम ने DLS नियम के तहत न्यूजीलैंड महिला टीम ने दुसरे टी-20 मैच में 23 रन से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 9 ओवरों में 6 विकेट खोकर 89 रन बनाए। इंग्लैंड के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एलिस कैप्सी ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाया जो की इंग्लैंड टीम के तरफ से सबसे बड़ा स्कोर था| और इंग्लैंड के ओपनर मिया बाउचियर ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए और कप्तान हीथर नाइट ने 8 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया।

ENG W vs NZ W
दोनों टीमो के खिलाडी

स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और 6.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 42 रन ही बना पाई। जिसके बाद न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा| न्यू ज़ीलैण्ड के बल्लेबाज ब्रूक हॉलिडे ने 9 गेंदों पर 14 रन बनाए, वही कप्तान सोफी डिवाइन ने 9 गेंदों पर 9 रन बनाये। विकेटकीपर इज़ी गेज 6 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहीं|

Pitch Report Canterbury

रिपोर्ट्स के अनुसार कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच अपनी गति और उछाल के लिए जानी जाती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी पिच मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजी के लिए बल्लेबाज को कठिन परिस्थितियां आमतौर पर चुनौतीपूर्णरहती है| जिसके कारण इस पिच पर अबतक कम स्कोर बनते नज़र आयें है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलता है| पहले बल्लेबाजी करते हुए इस ग्राउंड का औसत स्कोर 160-170 के बीच रहा है|

Venue Record

श्रेणीडेटा
कुल मैच1
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच1
पहली पारी का औसत स्कोर137
दूसरी पारी का औसत स्कोर104
दर्ज किया गया उच्चतम स्कोर137/5 (20 ओवर) इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला
पीछा किया गया उच्चतम स्कोर104/8 (20 ओवर) भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला
सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी रिकॉर्ड

ENG W vs NZ W Head To Head Matches

दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 36 मैच खेले जा चुके है| जिसमें इंग्लैंड महिला टीम का पलरा भारी है| उन्होंने 27 मुकाबले में जीत हाशिल किया है, तो वही न्यू ज़ीलैण्ड की टीम सिर्फ 8 मैचों में जीत सकी है| जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला था|

ENG W vs NZ W
इंग्लैंड महिला टीम के खिलाडी
TeamMatches PlayedMatches WonMatches LostNo Result
New Zealand Women368271
England Women362781
सारणी

Weather Report

रेप्पोर्ट्स के अनुसार आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बारिश की संभावना कम से कम 2% है और आर्द्रता का स्तर लगभग 67% रहने का अनुमान है|

Possible Playing 11

इंग्लैंड महिला टीम: डेनिएल व्याट, माइया बाउचियर, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल गिब्सन, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल|

न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, हन्ना रोवे, लेह कास्पेरेक|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment