ENG-W vs NZ-W 5th T20: इंग्लैंड और न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीमों के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल की सीरीज का पांचवा मुकाबला 17 जुलाई को लॉर्ड्स, लंदन में खेला जायेगा| वही इंग्लैंड महिला चार मुकाबले को लगातार जीतकर सीरीज को अपने नाम कर चुकी है| ऐसे में इंग्लैंड की प्लेयिंग 11 में बड़े बदलाव हो सकते है|
विस्तार
न्यूजीलैंड महिला टीम इंग्लैंड दौरे का पांचवा टी-20 मैच में 17 जुलाई को क्रिकेट का मक्का लॉर्ड्स, लंदन के मैदान में खेलेगी| न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम इंग्लैंड दौरे में है, जहाँ दोनों टीमों के बीच पहले तीन ODI मैचों की सीरीज खेली गई| जिसमे इंग्लैंड ने न्यू ज़ीलैण्ड को एकतरफा मैचों में हराया| इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी 4-0 ख़िताब को अपने नाम किया है|

चौथे टी-20 मैच में, न्यूजीलैंड की महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 103 रन बनाए। न्यू ज़ीलैण्ड के बल्लेबाजों में सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ और जॉर्जिया प्लिमर ने अपनी पूरी ताकत से बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए रन बनाए। सूजी बट्स ने 21 गेंदों पर एक चौके लगाकर 16 रन, मैडी ग्रीन 24 रन और इसाबेला गेज़ 25 रन बनाए| इन सभी के बदोलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 103 रन बनाने में कामयाब रही|
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला की टीम ने 11.3 ओवर में साथ विकेट रहते हुए जीत हाशिल कर लिया| इंग्लैंड के दोनों ओपनर डेनिएल व्याट और सोफिया डंकले के शानदार शुरुआत के बदोलत 6 ओवर में 52 रनों की साझेदारी हुई| बाद में नेट साइवर-ब्रंट ने आकर मैच को फिनिश किया|
लॉर्ड्स, लंदन पिच रिपोर्ट
बात करें लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम लंदन की तो पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी करने के लिए जनि जाती है| इस पिच को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। इंग्लैंड के इस मैदान पर हरी घास छोड़ा जाता है, जिस कारण पिच से अच्छी उछाल और रफ़्तार मिलती है।

लॉर्ड्स में बल्लेबाज एन्जॉय करते है, जहाँ उमके के लिए रन बनाना बहुत आसान होता है| पिच में अच्छी उछाल के कारण बल्लेबाज अपने शॉर्ट्स खेलते है| इस पिच पर तेज गेंदबाजो को अच्छी मदद मिलती है, स्पिनर्स के लिए इस पिच से कोई हेल्प नहीं है| लॉर्ड्स के मैदान का पहली पारी का औसत स्कोर 170 है|
ENG-W vs NZ-W Head To Head
दोनों टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में कुल 38 मैच खेले जा चुके है| जिसमें इंग्लैंड महिला की टीम ने 30 मुकाबले में जीत हाशिल किया है, और न्यू ज़ीलैण्ड की टीम सिर्फ 8 मैचों में जीत सकी है| जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला था|

Weather Report
AccuWeather रिपोर्ट के अनुसार लॉर्ड्स, लंदन का मौसम बिलकुल साफ रहेगा, जहाँ दिन में तापमान 24 डिग्री सेल्सियेस रहेगा| साथ ही बारिश के होने के 10% संभावना और आर्द्रता 59% तक रहेगी| मैच के दौरान लॉर्ड्स में तेज हवा 13 किमी/घंटा की रफ़्तार से चलेगी|
Possible Playing 11
इंग्लैंड महिला टीम: डेनिएल व्याट, माइया बाउचियर, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल गिब्सन, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल|
न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, हन्ना रोवे, लेह कास्पेरेक|
यह भी पढ़ें: