ENG W vs NZ W: हीथर नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में लगातार जीत हाशिल कर सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया है| वही ख़राब फॉर्म से जुझ रही न्यू ज़ीलैण्ड टीम अपनी पहली जीत के लिए बेसबर है| वह इस मैच को जीतकर इस सीरीज का समापन करना चाहेगी|
विस्तार
न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम अभी इंग्लैंड दौरे में है, जहाँ दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है| हीथर नाइट की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में लगातार जीत हाशिल कर सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया है| न्यूजीलैंड की महिला टीम को इंग्लैंड के दौरे में अबतक निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा, जो वापसी करने में विफल रही।

सोफी डिवाइन की अगुआई में टीम के पास अब केवल एक मैच बचा है, और न्यू ज़ीलैण्ड टीम का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज का अंत करना चाहेगी| पांचवा टी-20 मैच लॉर्ड्स के ग्राउंड में 17 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से शुरू होगा| बात करें लॉर्ड्स के मैदान की तो इस पिच में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा| चलिए इस मैच से जुड़ी पॉइंट्स को देखते है|
लॉर्ड्स, लंदन का पिच रिपोर्ट
बात करें लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम लंदन की तो यह पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है| इस पिच को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। इंग्लैंड के इस मैदान पर हरी घास छोड़ी जाती है, जिस कारण पिच में अच्छी उछाल और पॉवरप्ले में तेज गेंदबाजो को स्विंग मिलती नज़र आती है|
लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करना आसान मन जाता है, यहाँ बल्लेबाज अपने गेम को एंन्जॉय करते है| लॉर्ड्स के मैदान में स्पिनर्स के लिए कुछ खास नहीं रहता लेकिन महिला क्रिकेट में स्पिनर्स ही ज्यादा कारगर सिद्ध होते है| लॉर्ड्स के मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 165 है|

ENG W vs NZ W Players To Watch
सोफी डिवाइन: न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम का इस सीरीज को हारने का सबसे बड़ा कारण सोफी डिवाइन का परफॉरमेंस न करना| पिछले कुछ समय से इस खिलाडी का फॉर्म बहुत नीचा हुआ है| जो सबसे बड़ी वजह है मैच हारने का, सोफी डिवाइन खेले गए चारो मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से से फ्लॉप रही है| यह मैच न्यू ज़ीलैण्ड के लिए जीतना बहुत जरुरी होगा, तो इस बड़े खिलाडी का परफॉरमेंस आना चाहिए|
अमेलिया केर: न्यू ज़ीलैण्ड टीम की ओर से अल राउंडर की भूमिका निभा रही अमेलिया केर भी इंग्लैंड दौरे में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है| जिस प्रकार से टीम को इससे उम्मीद थी, उसपे खड़ा नहीं उतर पाये| टॉप आर्डर के फ्लॉप होने के बाद इस खिलाडी पर टीम को संभालने की उम्मीद रहती है, लेकिन अमेलिया केर ने भी खेले गये मैचों में एक भी मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं किया है| इस मैच में इनसे भी अच्छा करने की उम्मीद है|
मैडी ग्रीन: न्यू ज़ीलैण्ड के मध्य क्रम के बल्लेबाज है, जिसे बड़े शॉर्ट्स खेलने के लिए जाना जाता है| मैडी ग्रीन ने कुछ एक मैचों में प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुई है| आखिरी मुकाबले में इनके बल्ले से हमें रन बनते नज़र आ सकते है|

ENG W vs NZ W Head To Head
मुकाबला | इंग्लैंड महिला जीते | न्यूज़ीलैंड महिला जीते | टाई | कुल |
---|---|---|---|---|
समग्र | 30 | 8 | 0 | 38 |
इस मैदान पर | 0 | 0 | 0 | 0 |
पिछले 5 मैच | 4 | 1 | 0 | 5 |
Lord’s Weather Report
AccuWeather रिपोर्ट के अनुसार लॉर्ड्स, लंदन का मौसम बिलकुल साफ रहेगा, जहाँ दिन में तापमान 24 डिग्री सेल्सियेस रहेगा| साथ ही बारिश के होने के 10% संभावना और आर्द्रता 59% तक रहेगी| मैच के दौरान लॉर्ड्स में तेज हवा 13 किमी/घंटा की रफ़्तार से चलेगी|
दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11
न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम:
सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, हन्ना रोवे, लेह कास्पेरेक|
इंग्लैंड महिला टीम:
डेनिएल व्याट, माइया बाउचियर, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल गिब्सन, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल|
यह भी पढ़ें: