ENG-W vs NZ-W Pitch Report 3rd T20I: कैसी रहेंगी आज कैंटरबरी की पिच? देखें पिच रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Published on:

England Women vs New Zealand Women

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ENG-W vs NZ-W Pitch Report: न्यूजीलैंड महिला टीम इंग्लैंड दौरे का तीसरा टी-20 मैच में आज यांनी 11 जुलाई को सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी में खेला जायेगा| कैंटरबरी के इस पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज करेंगे धमाका| चलिए इन सभी खबरों को विस्तार से पढ़ते है|

विस्तार

न्यूजीलैंड महिला टीम इंग्लैंड दौरे का तीसरा टी-20 मैच में आज यांनी 11 जुलाई को सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11 से शुरू होगा| न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम इंग्लैंड दौरे में है, जहाँ दोनों टीमों के बीच पहले तीन ODI सीरीज खेला गया| जिसमे इंग्लैंड महिला टीम ने न्यू ज़ीलैण्ड को एकतरफा मैचों में हराया|

ENG-W vs NZ-W Pitch Report
दोनों टीमों के खिलाडी फोटो: X

इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों का टी-20 सीरीज अभी खेला जा रहा है| जिसमें पहले के दो मुकाबले इंग्लैंड महिला टीम ने अपने नाम किया| साथ ही यह मैच न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम के लिए निर्णायक मैच शाबित होगा, न्यू ज़ीलैण्ड इस मैच को जीतकर सीरीज में अपने आप को बरक़रार रखना चाहेगी|

पिच रिपोर्ट कैंटरबरी

रिपोर्ट्स के अनुसार कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड की पिच अपनी गति और उछाल के लिए जानी जाती है| यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी पिच मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजो को कठिन परिस्थितियां आमतौर पर बहुत चुनौतीपूर्ण रहती है|

जिस वजह से इस पिच पर अबतक कम स्कोर बनते नज़र आयें है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलता है| पहले बल्लेबाजी करते हुए इस ग्राउंड का औसत स्कोर 160-170 के बीच रहा है|

वेन्यू स्टैट्स कैंटरबरी

श्रेणीडेटा
कुल मैच1
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच1
पहली पारी का औसत स्कोर137
दूसरी पारी का औसत स्कोर104
दर्ज किया गया उच्चतम स्कोर137/5 (20 ओवर) इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला
पीछा किया गया उच्चतम स्कोर104/8 (20 ओवर) भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला
ENG-W vs NZ-W Pitch Report
न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम के खिलाडी विकेट लेने के बाद फोटो: X

किस टीम का पलरा भारी

दोनों टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 36 मैच खेले जा चुके है| जिसमें इंग्लैंड महिला टीम का पलरा भारी है| उन्होंने 27 मुकाबले में जीत हाशिल किया है, तो वही न्यू ज़ीलैण्ड की टीम सिर्फ 8 मैचों में जीत सकी है| जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला था|

TeamMatches PlayedMatches WonMatches LostNo Result
New Zealand Women368271
England Women362781

Weather Report

रिपोर्ट के अनुसार आज के मैच में बादल छाए रहने के असार रहेंगे और तापमान अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना कम से कम 2% है, वही आर्द्रता का मान लगभग 67% रहने का अनुमान है|

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

न्यू ज़ीलैण्ड: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, हन्ना रोवे, लेह कास्पेरेक|

इंग्लैंड: डेनिएल व्याट, माइया बाउचियर, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल गिब्सन, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment