England Women vs New Zealand Women 4th T20 Match: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Published on:

England Women vs New Zealand Women

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

England Women vs New Zealand Women: इंग्लैंड बनाम न्यू ज़ीलैण्ड महिला के बीच 5 मैचों सीरीज का चौथा मुकाबल आज केनिंग्टन ओवल,लंदन में खेला जायेगा| इंग्लैंड महिला टीम का विजयी रथ अबतक अजेय रहा है| वही न्यू ज़ीलैण्ड महिला की टीम अपनी पहली जीत को तरस रही है|

विस्तार

न्यूजीलैंड महिला टीम इंग्लैंड दौरे का चौथा टी-20 मैच में आज यांनी 13 जुलाई को केनिंग्टन ओवल,लंदन के मैदान में खेला खेलेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11 से शुरू होगा| न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम इंग्लैंड दौरे में है, जहाँ दोनों टीमों के बीच पहले तीन ODI सीरीज खेला गया| जिसमे इंग्लैंड महिला टीम ने न्यू ज़ीलैण्ड को एकतरफा मैचों में हराया| इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी 3-0 से जीती है|

England Women vs New Zealand Women
दोनों टीमों के कप्तान

तीसरे टी-20 मैच में, न्यूजीलैंड की महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। न्यू ज़ीलैण्ड के बल्लेबाजों में सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन और अमेलिया केर ने अपनी पूरी ताकत से बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए रन बनाए। सूजी बट्स ने 27 गेंदों पर 8 चौके लगाकर 38 रन बनाए, सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों पर 58 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 141 रन बनाने में कामयाब रही|

इंग्लैंड महिला की टीम के बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन के कारण न्यू ज़ीलैण्ड महिला की टीम को एकतरफा मात दिया| और इंग्लैंड 6 विकेट रहते ही जीत हाशिल कर लिया| जिसमें ऐलिस कैप्सी ने शानदार 60 बोलो पर 67 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में सफल रही|

पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड के दूसरे मैदानों की तरह लंदन के केनिंग्टन ओवल में भी बढ़िया बैटिंग पिच है, लेकिन पिच सपाट होने से पहले नई गेंद के बॉलर्स के लिए इसमें कुछ मदद है। इस ग्राउंड में अब तक 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 10 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। हालांकि, पूरे ब्रिटेन में बारिश के कारण, टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाजी करने की उम्मीद है। इस ग्राउंड पर 170-180 के आसपास का स्कोर चेज हो सकता है।

England Women vs New Zealand Women
इंग्लैंड महिला टीम के खिलाडी

वेन्यू स्टैट्स टी-20 इंटरनेशनल

मैच का विवरणआंकड़े
कुल मैच18
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच10
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच7
पहली पारी का एवरेज स्कोर153
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर138
सबसे बड़ा स्कोर211/5

England Women vs New Zealand Women Head To Head

दोनों टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में कुल 36 मैच खेले जा चुके है| जिसमें इंग्लैंड महिला की टीम ने 27 मुकाबले में जीत हाशिल किया है, तो वही न्यू ज़ीलैण्ड की टीम सिर्फ 8 मैचों में जीत सकी है| जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला था|

TeamMatches PlayedMatches WonMatches LostNo Result
New Zealand Women368271
England Women362781
England Women vs New Zealand Women
दोनों टीमो के खिलाडी

England Women vs New Zealand Women Players Stats

खिलाड़ीमैचरनस्ट्राइक रेट6s
एलिस कैप्सी395126.673
सूजी बेट्स385128.791
डेनिएल वायट276140.741
सोफी डिवाइन367121.822
नताली स्किवर358187.101
माया बुशियर355130.951
फ्रेया केम्प242168.001
अमेलिया केर342113.51
ब्रूक हॉलिडे34090.911
जेस केर238135.71

Possible Playing 11

इंग्लैंड महिला टीम: डेनिएल व्याट, माइया बाउचियर, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल गिब्सन, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल|

न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, हन्ना रोवे, लेह कास्पेरेक|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment