Galle Marvels vs Colombo Strikers: LPL 2024 Match Preview, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, Weather Report, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

Galle Marvels vs Colombo Strikers

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Galle Marvels vs Colombo Strikers: लंका प्रीमियर लीग का 5वां मुकाबला आज गल्ले मार्वेल्स और कोलोंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला जायेगा| यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा| आइए इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से देखतें हैं|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग का 5वां मुकाबला आज गल्ले मार्वेल्स और कोलोंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला जायेगा| यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा| लंका प्रीमियर लीग 2024 के लिए गाले मार्वल्स की टीम के कप्तान निरोशन डिकवेला हैं। वहीं, कोलंबो स्ट्राइकर्स के कप्तान चमीका करुणारत्ने हैं। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले को जीतकर आ रही है, वही कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने अपना पहला मैच केंडी फल्कोन्स से जीतकर आ रही है| जीत के हीरो शाहदाब खान और डुनिथ वेललेज थे| जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 4-4 विकेट निकाले थे|

Galle Marvels vs Colombo Strikers
गल्ले मारवेल्स के खिलाडी

वही शाहदाब खान ने अपने नाम रिकॉर्ड किया उन्होंने अपने स्पेल में हेट्रिक निकली| गल्ले मार्वेल्स भी अपना पिछला मुकाबला जाफना किंग्स से जीतकर आ रही है, जीत के हीरो रहे टीम के कप्तान और एलेक्स हेल्स जिनके बदोलत टीम जीत हाशिल करने में सफल रही| दोनों टीमो के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मोजूद है, इस मैच के दौरान देखा जायेगा की कोण अपनी जीत को सफल बनाता है|

Galle Marvels vs Colombo Strikers हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ 10 मैच खेले हैं| जिसमें कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम का पलरा भारी है, उन्होंने 6 मुकाबले में जीत हाशिल की है, तो वही गल्ले मार्वेल्स ने 4 मुकाबले अपने नाम किये हैं|

मैचकोलंबो स्ट्राइकर्सगल्ले मार्वेल्सकोई परिणाम नहीं
10640

गल्ले मार्वेल्स के बेस्ट प्लेयर्स

एलेक्स हेल्स:

एलेक्स हेल्स पिछले मुकाबले में काफी ज्यादा घातक बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की तुफानी बल्लेबाजी की थी| इस मैच के दौरान भी इस बल्लेबाज पर काफी ज्यादा नज़रे होंगी|

जहूर खान:

जहूर खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 34 रन देकर 3 विकेट झटके थे|

कोलंबो स्ट्राइकर्स के बेस्ट प्लेयर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज़:

रहमानुल्लाह गुरबाज़ जिसका हालिया प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान काफी ज्यादा अच्छा था| रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाये थे|

शादाब खान:

शादाब खान जिसने अपने पिछले मुकाबले में सबको चौका दिया और हेट्रिक लेकर रिकॉर्ड कायम कर दिया| शादाब खान बल्ले से भी अच्छा काम करते है, जिसमे उसने 20 रन बनाये थे|

Galle Marvels vs Colombo Strikers
दोनों टीमों के खिलाडी

पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच का इतिहास रहा है कि यहां पर होने वाले मैचों में पिच बैटिंग के मुरीद है| इस हिसाब से फैंस को एक और हाईस्कोरिंग मैच देखने को देखने को मिल सकता है। खेल के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहेगा।

हलाकि इस पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम पर पिछले तीन मुकाबले खेले जा चुके है| जिसमे टॉस जीतकर कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है| इस मैच के दौरान यह देख्काना होगा कि बाद में पिच कैसा असर डालेगा| इन तीन मुकाबले को कारण पिच थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की संभावन है|

Weather Report

मैच पल्लेकेले में स्थानीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। शाम को पल्लेकेले में तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा और मौसम में काफी बादल छाए रहेंगे। 99 प्रतिशत बादल छाए रहने के साथ आर्द्रता का स्तर 88 प्रतिशत तक रहेगा। बारिश की संभावना 15 प्रतिशत से कम है और इस प्रकार एक पूर्ण क्रिकेट मैच की उम्मीद की जा सकती है।

दोनों टीमो की संभावित प्लेयिंग 11

कोलंबो स्ट्राइकर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, सदीरा समरविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, थिसारा परेरा (कप्तान), शादाब खान, कविन बंडारा, मथीशा पथिराना, मुहम्मद वसीम, डुनिथ वेलेज, बिनुरा फर्नांडो|

गल्ले मार्वेल्स: एलेक्स हेल्स, पसिंदु सोरियाबंदरा, कविंदु नदीशान, सीन विलियम्स, ड्वेन प्रीटोरियस, इसुरु उदाना, धनंजय लक्षण, निरोशन डिकवेला (कप्तान), महेश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, जहूर खान।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment