Galle Marvels vs Jaffna Kings Final: LPL 2024 Final, किसके सर पर होगा ताज, कौन बनेगा विजेता? यहाँ देखें

By Bhagirath Das

Published on:

Galle Marvels vs Jaffna Kings Final

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Galle Marvels vs Jaffna Kings Final: लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबल आज गल्ले मारवेल्स और जाफना किंग्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा| वही आज लंका प्रीमियर लीग में एक नया विजेता मिलेगा|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबल आज गल्ले मारवेल्स और जाफना किंग्स के बीच आर.प्रेमदासा स्टेडियम,कोलंबो में खेला जायेगा| 21 दिनों तक चला यह टूर्नामेंट का आज आखिरी मैच कोलोंबो में खेला जायेगा| टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में तीन बार की चैम्पियन रही जाफना किंग्स का सामना दो बार की रनरअप टीम से होगा| यह फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है|

Galle Marvels vs Jaffna Kings Final
गल्ले मारवेल्स के खिलाड़ी फोटो: लंका प्रीमियर लीग

दोनों टीमें चार दिन में आज दूसरी बार आमने-सामने होंगी| मौजूदा सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में जाफना किंग्स और गैले मार्वल्स की भिड़ंती हुई थी| जहाँ जाफना किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था| अब टीम के पास गल्ले मार्वल्स से हार का हिसाब बराबर करने का अच्छा मौका मिला है|

लीग मैचों में गल्ले मार्वल्स की टीम 8 मैचों में 5 में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था| वहीं, जाफना किंग्स टीम ने भी लीग मुकाबले में गल्ले मार्वल्स जैसा प्रदर्शन रहा था| टीम को 8 मैचों में से 5 मुकाबले में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है| गल्ले मार्वल्स की टीम 10 अंक के साथ टॉप पर बनी है, जबकि जाफना किंग्स की टीम 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है|

Galle Marvels vs Jaffna Kings Final: पिच रिपोर्ट

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, ”कोलोंबो की पिच संतुलित पिच मानी जाती है, जहाँ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए पिच से अच्छी मदद मिलती है। पहली या दूसरी पारी, शुरुआती ओवर यानी पॉवरप्ले तक तेज गेंदबाजो को पिच से अच्छी मदद मिलती नज़र आयी है| आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाज खेलना पसंद करते है, पिछले मैचों में देखा गया है कि यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है|”

यह भी पढ़ें:

Galle Marvels vs Jaffna Kings Final: हेड टू हेड मैच

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 14 मैच खेले जा चुके है, जिसमें जाफना किंग्स का पलरा भारी है| उन्होंने 8 मैचों में जीत दर्ज किया है, तो वही गल्ले मारवेल्स ने 6 मैच में जीत हाशिल किया है|

मैचजाफ़ना किंग्स जीतागल्ले मारवेल्स जीताकोई परिणाम नहीं
14860

Galle Marvels vs Jaffna Kings Final: Key Players

अविष्का फर्नांडो:

पारियांरनऔसतस्ट्राइक रेट50/100
1037437.4162.65/0

यह भी पढ़ें:

रिले रोसौव:

पारियांरनऔसतस्ट्राइक रेट50/100
1028331.44165.491/1

पथुम निस्सांका:

खिलाड़ी का नामटीमरनपारियांस्ट्राइक रेट50/100
पथुम निस्सांकाजाफ़ना33310153.453/0
Galle Marvels vs Jaffna Kings Final
एलेक्स हेल्स

टिम सेफ़र्ट:

पारियांरनऔसतस्ट्राइक रेट50/100
935358.83136.292/1

यह भी पढ़ें:

इसुरु उडाना:

पारियांविकेटस्ट्राइक रेटइकोनॉमी रेटऔसत
91414.110.0923.78

एलेक्स हेल्स:

खिलाड़ी का नामटीमरनपारियांस्ट्राइक रेट
एलेक्स हेल्सगल्ले मारवेल्स 3209139.1

ड्वेन प्रीटोरियस:

खिलाड़ी का नामविकेटपारियांस्ट्राइक रेटइकोनॉमी रेट
द्वेन प्रेटोरियस129178.29

Galle Marvels vs Jaffna Kings Final: संभावित प्लेयिंग 11

जाफना किंग्स: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), रिले रोसौव, अविष्का फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, अजमतुल्लाह उमरजई, फैबियन एलन, विजयकांत वियास्कंथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, असिथा फर्नांडो|

गल्ले मारवेल्स: निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, टिम सीफर्ट, भानुका राजपक्षे, सहान अराचिगे, जेनिथ लियानगे, इसुरु उदाना, ड्वेन प्रिटोरियस, प्रभात जयसूर्या, कविंदु नदीशान, महीश थीक्षाना|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

भारत को एशिया कप में लगा बड़ा झटका UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत…
भारत को एशिया कप में लगा बड़ा झटका UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत…