Galle Marvels vs Jaffna Kings: लंका प्रीमियर लीग 2024 का छठा मुकाबला 5 जुलाई को गल्ले मारवेल्स vs जाफना किंग्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 से शुरू होगी| आइए इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से देखतें है|
विस्तार
लंका प्रीमियर लीग 2024 का छठा मुकाबला 5 जुलाई को गल्ले मारवेल्स vs जाफना किंग्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं| टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मौजुद है| दोनों टीमों के बीच इसी लंका प्रीमियर लीग 2024 में भिड़त हो चुकी है, जिसमें गल्ले मारवेल्स ने जाफना किंग्स को 5 विकेट से मात दी थी|

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जाफना किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177/7 विकेट खोकर स्कोर खड़ा किया| जाफना किंग्स के ओपनर पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली और अविष्का फर्नांडो ने भी 48 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली थी| गल्ले मारवेल्स की ओर से जहूर खान ने 3 विकेट, ड्वेन प्रिटोरियस और उडाना ने 2-2 विकेट झटके थे|
इस स्कोर का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की टीम ने एलेक्स हेल्स और निरोशन डिकवेला की धुवांधार पारी के बदोलत 20 ओवर में 179/5 विकेट खोकर जीत हाशिल कर लिया| एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 65 और निरोशन डिकवेला ने 27 गेंदों में 47 रन बनाये थे|
पिच रिपोर्ट
रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम 2024 लंका प्रीमियर लीग सीज़न के पहले मैच की मेज़बानी करेगा। इस मैदान पर सात टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टॉस जीतने वाली टीमों ने चार मौकों पर बल्लेबाज़ी चुनी और तीन बार पहले फ़ील्डिंग करने का विकल्प चुना है। दांबुला में पहली पारी का औसत स्कोर 159 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 141 है। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी और गेंदबाज़ों को भी मदद मिलेगी। दूसरी पारी में इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है|
Galle Marvels vs Jaffna Kings हेड टू हेड
दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ अबतक लंका प्रीमियर लीग में कुल 10 मुकाबले खेल चुके हैं| जिसमे दोनों टीमों का पलरा बराबर है| दोनों टीमों ने बराबर मैच जीती है, वही जाफ़न किंग्स ने 5 जीते है तो गल्ले मारवेल्स ने भी 5 मुकाबले जीते है|
मैच | गल्ले मारवेल्स जीते | जाफ़न किंग्स जीती | कोई परिणाम नहीं |
10 | 5 | 5 | 0 |
गल्ले मारवेल्स के बेस्ट खिलाडी
निरोशन डिकवेला:
निरोशन डिकवेला ने लंका प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह 32 पारियों में उन्होंने 23.00 की औसत और 148.70 की स्ट्राइक रेट से 690 रन बनाए हैं| उन्होंने अबतक इस टूर्नामेंट में पांच अर्धशतक लगाए हैं। आखिरी मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर 47 रन बनाए थे|
जहूर खान:
जहूर खान लंका प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं, उन्होंने 6 पारियों में 15.00 की स्ट्राइक रेट और 7.70 की इकोनॉमी रेट के साथ 8 विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 19.25 है। जहूर ने पिछले मैच में 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

जाफना किंग्स के बेस्ट खिलाडी
इशुरु उडाना:
इसरू उदाना ने लंका प्रीमियर लीग में 32 पारियों में 31.39 की औसत, 21.60 की स्ट्राइक रेट और 8.71 की इकॉनमी रेट के साथ 28 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में उडाना ने दो विकेट चटकाए थे|
एलेक्स हेल्स:
इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के पास टी-20 प्रारूप में अच्छा अनुभव है, क्योंकि गल्ले मारवेल्स को उम्मीद होगी कि पावरप्ले में एलेक्स हेल्स आगे बढ़ेंगे। हेल्स एक बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं और अपने दिन पर वह खेल को विपक्षी टीम से छीनने की क्षमता रखते हैं। पिछले मैच में हेल्स ने 47 गेंदों में 65 रन बनाए थे|
Weather Report
रिपोर्ट के मुताबिक रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, श्रीलंका में 5 जुलाई के दिन के मौसम का पूर्वानुमान अधिकतम तापमान 28°c रहेगा| शुक्रवार को सबसे तेज हवा वाले दिन 16 किमी प्रति घंटे / 10 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है।
Possible Playing 11
गल्ले मार्वेल्स: एलेक्स हेल्स, पसिंदु सोरियाबंदरा, कविंदु नदीशान, सीन विलियम्स, ड्वेन प्रीटोरियस, इसुरु उदाना, धनंजय लक्षण, निरोशन डिकवेला (कप्तान), महेश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, जहूर खान।
जाफना किंग्स: अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), असिथा फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, धनंजय डी सिल्वा, प्रमोद मदुशन, विजयकांत वियास्कंथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, नूर अहमद|
इसे भी पढ़ें: