Team India के नये Coach होंगे Gautam Gambhir, BCCI Office में Interview, सभी शर्ते मंजूर

By Bhagirath Das

Published on:

Gautam Gambhir

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टीम इंडिया भले ही इस वक़्त वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है| लेकिन भारतीय क्रिक्केट से जुड़ा एक बड़ा फैसला मुंबई BCCI Office में अगले कुछ घंटो में लेने वाली है|

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर का टीम इंडिया का अगला नया हेड कोच बनना लगभग तय हो चुका है| सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीर पहले ही मुंबई BCCI Office पहुँच चुके है| और उनका 18 जून को हेड कोच के लिए BCCI टीम मेम्बर इंटरव्यू लेगा| कमिटी में अशोक मलोह्त्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक है|

आपको बता दे की राहुल द्रविड़ का कार्यकाल इस टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ख़तम होने वाल है, ऐसे में टीम इंडिया को जल्द ही एक नये हेड कोच कि जरुरत होगी| बीते दिनों ये रिपोर्ट सामने आई थी|

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir With Jai Shah And Rahul Dravid

BCCI ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया के अगले हेड कोच के लिए खुद आवेदन दिया था| और गौतम गंभीर भी टीम इंडिया के लिए कोच बनना गौरव कि बात है ये वो पहले ही बता चुके है|

गौतम गंभीर ने “मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूँगा| अपनी रास्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा दूसरा कोई सम्मान नहीं| आप 140 करोड़ भारतीय और दुनिया भर के लोगो का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं|“ ये बात उन्होंने एक अबुधाबी में मीटिंग के दौरान कही थी|

Gautam Gambhir कि शर्ते

  1. बिना किसी दवाब के हेड कोच की जिम्मेदारी मांगी है, वे चाहते है कि मेरे कोच रहते हुए किसी भी खिलाडी को दवाब नहीं दिया जाए|
  2. गौतम गंभीर ने BCCI से ये भी कहा है कि वह कि वह कप्तान और सिलेक्टर के हिसाब से कोई भी निर्णय नही लेंगे|
  3. गौतम गंभीर ने Future में नयी टीम बनाने का भी निर्णय लिया है|
  4. गौतम गंभीर चाहते है कि टी-20 टीम में युवा खिलाडियों को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिले|
  5. वही गंभीर तीनो फॉर्मेट( टेस्ट, ODI और टी-20) में अलग टीम बनायेंगे|

गौतम गंभीर के नाम कई बड़े-बड़े रिकार्ड्स

आपको बता दे कि गौतम गंभीर इंडिया के पूर्व भारतीय खिलाडी रह चुके है|उनके नाम तीनो फोर्मट्स में कई बड़े-बड़े रिकार्ड्स है| और कई सरे मैच भी अपने दम पर जिताया है|

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir Playing PAK and did century

इसे भी देखे

  1. USA vs South Africa: Super 8 (ग्रुप-2) का पहला मुकाबला, Pitch Report, Weather Forecast, ड्रीम टीम, Possible 11
  2. T20 World Cup Super 8 Team: 20 जून को भारत बनाम अफगानिस्थान, शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, स्टेडियम, डेट और टाइम

गौतम गंभीर का इंटरनेशनल करियर

टेस्टवन-डेटी-20
मैच5814737
रन41545238932
शतक9110
अर्धशतक22347

राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट इस टी-20 वर्ल्ड कप तक ही राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट इस टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होने जा रहा है| कई पूर्व खिलाडियो ने उन्हें एक अच्छा दावेदार बताया था|

इस बीच गंभीर ने बीते 2 जून को अबू धाबी में एक कार्यक्रम के दौरान खुद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर किया था, जिसके बाद से अटकले और भी तेज हो गयी|

Bhagirath Das

Leave a Comment