GM vs JK LPL 2024: बल्लेबाज या गेंदबाज देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, Player Stats, कैसा रहेगा पिच

By Bhagirath Das

Published on:

GM vs JK

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

GM vs JK: लंका प्रीमियर लीग 2024 का छठा मुकाबला 5 जुलाई को गल्ले मारवेल्स vs जाफना किंग्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 से शुरू होगी| आइए इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से देखतें है|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग 2024 का छठा मुकाबला 5 जुलाई को गल्ले मारवेल्स vs जाफना किंग्स के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| दोनों टीमों के बीच पहले ही एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमे गल्ले मारवेल्स ने जाफना किंग्स को 5 विकेट से मात दी थी|

GM vs JK
गल्ले मारवेल्स और जाफना किंग्स खिलाडी

वही गल्ले मारवेल्स अपना पिछला मुकाबला कोलोंबो स्ट्राइकर्स से 7 रन से जीतकर आ रही है| साथ ही लगातार दो मैचों में गल्ले मारवेल्स की टीम ने जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर 4 अंको के साथ है|

GM vs JK हेड टू हेड रकार्ड

मैच गल्ले मारवेल्स जीतेजाफ़न किंग्स जीती कोई परिणाम नहीं
10550

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें दोनों ने ही 5-5 मैचों में जीत हाशिल करके बराबरी पर है|

जाफना किंग्स खिलाडी विरुद्ध गल्ले मारवेल्स

खिलाड़ीमैचरन विकेट स्ट्राइक रेट
अविष्का फर्नांडो9307136.44
धनंजय डी सिल्वा4672163.41
विजयकांत व्यासकांत45683.33
चरित असलांका215178.95
निशान मदुश्का1266.67
जाफना किंग्स

गल्ले मारवेल्स खिलाडी विरुद्ध जाफना किंग्स

खिलाड़ीमैचरन विकेट स्ट्राइक रेट
भानुका राजपक्षे9195141.03
टिम सीफ़र्ट273112.31
धनंजय लक्षण3254113.64
इसरू उडाना 417168
गल्ले मारवेल्स

पिच रिपोर्ट

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम 2024 लंका प्रीमियर लीग सीज़न के पहले मैच की मेज़बानी करेगा। इस मैदान पर सात टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टॉस जीतने वाली टीमों ने चार मौकों पर बल्लेबाज़ी चुनी और तीन बार पहले फ़ील्डिंग करने का विकल्प चुना है। दांबुला में पहली पारी का औसत स्कोर 159 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 141 है। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी और गेंदबाज़ों को भी मदद मिलेगी। दूसरी पारी में इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है|

Key Players

निरोशन डिकवेला:

निरोशन डिकवेला ने लंका प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह 32 पारियों में उन्होंने 23.00 की औसत और 148.70 की स्ट्राइक रेट से 690 रन बनाए हैं| उन्होंने अबतक इस टूर्नामेंट में पांच अर्धशतक लगाए हैं। आखिरी मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर 47 रन बनाए थे|

GM vs JK
निरोसन डिकवेला

जहूर खान:

जहूर खान लंका प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं, उन्होंने 6 पारियों में 15.00 की स्ट्राइक रेट और 7.70 की इकोनॉमी रेट के साथ 8 विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 19.25 है। जहूर ने पिछले मैच में 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

GM vs JK
ज़हूर खान

इशुरु उडाना:

इसरू उदाना ने लंका प्रीमियर लीग में 32 पारियों में 31.39 की औसत, 21.60 की स्ट्राइक रेट और 8.71 की इकॉनमी रेट के साथ 28 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में उडाना ने दो विकेट चटकाए थे|

GM vs JK
इसरू उडाना

एलेक्स हेल्स:

इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के पास टी-20 प्रारूप में अच्छा अनुभव है, क्योंकि गल्ले मारवेल्स को उम्मीद होगी कि पावरप्ले में एलेक्स हेल्स आगे बढ़ेंगे। हेल्स एक बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं और अपने दिन पर वह खेल को विपक्षी टीम से छीनने की क्षमता रखते हैं। पिछले मैच में हेल्स ने 47 गेंदों में 65 रन बनाए थे|

GM vs JK
एलेक्स हेल्स

Possible Playing 11

गल्ले मार्वेल्स: एलेक्स हेल्स, पसिंदु सोरियाबंदरा, कविंदु नदीशान, सीन विलियम्स, ड्वेन प्रीटोरियस, इसुरु उदाना, धनंजय लक्षण, निरोशन डिकवेला (कप्तान), महेश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, जहूर खान।

जाफना किंग्स: अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), असिथा फर्नांडो, चैरिथ असलांका (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, धनंजय डी सिल्वा, प्रमोद मदुशन, विजयकांत वियास्कंथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, नूर अहमद|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment