GM vs KFL Lanka Premier League 2024: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Weather रिपोर्ट, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Published on:

GM vs KFL Lanka Premier League

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

GM vs KFL Lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला गल्ले मारवेल्स और केंडी फल्कोन्स के बीच आज भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा| चलिए इस मैच से जुड़ी खबरों को पढ़ते है|

विस्तार

लंका प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला गल्ले मारवेल्स और केंडी फल्कोन्स के बीच आज खेला जायेगा| कैंडी फाल्कन्स रविवार, 7 जुलाई को दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे लंका प्रीमियर लीग (LPL 2024) के मैच नंबर 9 में गल्ले मार्वल्स से भिड़ने के लिए तैयार हैं। गल्ले मारवेल्स पॉइंट्स टेबल के नंबर 3 पर तो केंडी फल्कोन्स नंबर 4 पर है|

GM vs KFL Lanka Premier League
गल्ले मारवेल्स के खिलाडी

गल्ले मारवेल्स ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की और अपने पहले दो मैच जीते। अपने पहले मैच में जाफना का सामना करते हुए, टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। वही कोलंबो के खिलाफ, निरोशन डिकवेला की अगुवाई वाली टीम ने सात विकेट से मामूली अंतर से जीत दर्ज की। लेकिन किंग्स ने जोरदार वापसी करते हुए मैच को पांच विकेट से जीत लिया। गल्ले मारवेल्स एक और जीत दर्ज करके तालिका में ऊपर जाने की कोशिश करेगी।

रंगिरी दांबुला पिच रिपोर्ट

ज्यादातर मैचों में देखा जा रहा है कि रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल रहा है| गेंदबाजों को बहुत मेहनत करनी पड़ रही है विकेट निकालने के लिए, बल्लेबाजी फायदेमंद होने की संभावना है, और उच्च स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा|

इस पिच पर पहली पारी में टीमों का औसत स्कोर 180 रन रहा है| यह आगामी मैच इस पिच पर होने वाला lpl 2024 सीज़न का चौथा मैच होगा। स्पिनर्स के लिए इस पिच पर कुछ खास नहीं है|

GM vs KFL Lanka Premier League Head to Head

दोनों टीमों के बीच अबतक 9 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे केंडी फल्कोन्स का पलरा भारी है| उन्होंने 5 मैचों में जीत हाशिल किया है| ऑए गल्ले मारवेल्स की टीम ने 4 मैचों में जीत हाशिल किया है|

GM vs KFL Lanka Premier League
ज़हूर खान विकेट लेने के बाद

Weather रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह रंगिरी दांबुला में बारिश होने की संभावन लगभग 40 प्रतिशत है। सुबह के समय मौसम में बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलेंगी। शाम को तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा और बादल छाए रहेंगे। आर्द्रता लगभग 70 प्रतिशत रहेगी और बारिश की लगभग 20 प्रतिशत संभावना है। बारिश का खतरा लगातार बना रहेगा क्योंकि यह श्रीलंका में मानसून का मौसम है।

Possible Playing 11

केंडी फल्कोन्स:

दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हारिस, कामिंदु मेंडिस, (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चतुरंगा डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, चमथ गोमेज़, मोहम्मद हसनैन|

गल्ले मारवेल्स:

एलेक्स हेल्स, पसिंदु सोरियाबंदरा, कविंदु नदीशान, सीन विलियम्स, ड्वेन प्रीटोरियस, इसुरु उदाना, धनंजय लक्षण, निरोशन डिकवेला (कप्तान), महेश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, जहूर खान।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment