Google Pixel 9 सीरीज समय से पहले होगी लॉन्च! 13 अगस्त को होने जा रहा Made by Google इवेंट

By Bhawani Singh

Published on:

Google Pixel 9 Series

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Google Pixel 9 Series: गूगल पिक्सेल 9 सीरीज इस बार समय से पहले ही लांच हो सकती है| क्योंकि गूगल हर साल अपना लांच इवेंट अक्टूबर या नवंबर में आयोजित करती है, लेकिन इस बार Google ने घोषणा करी है कि Made by Google ईवेंट को वह कैलिफॉर्निया में अगस्त में आयोजित करने जा रही है| हो सकता है कि इस इवेंट में गूगल अपना इस सीरीज को पेश कर सकती है|

Google Pixel 9 सीरीज समय से पहले होगी लॉन्च!

रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि Made By Google इवेंट 13 अगस्त को आयोजित किया जा सकता हैं| इस इवेंट में गूगल पिक्सेल डिवाइसेज को लांच करेगी, जिसमें Google Pixel 9 Series, Pixel Watch 3 XL और गूगल उप्कोमिंग एंड्राइड 15 OS को लांच कर सकती हैं| अभी तक कहीं भी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि ये इवेंट इतनी जल्दी क्यों हो रही हैं| इस इवेंट के कारण मार्केट में पूरी सनसनी आ गयी हैं|

Google Pixel 9 Series

पिक्सेल 9 सीरीज में 4 वेरियंट पेश कर सकते हैं, जिसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold होने वाला है| साथ ही इस इवेंट में गूगल अपना सबसे लेटेस्ट स्मार्टवाच Pixel Watch 3 XL को भी लांच कर सकती हैं| यह इवेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इस इवेंट में गूगल अपना एंड्राइड 15 OS को लेकर आ रही हैं| बताया जा रहा है कि इस OS में पहले की तुलना में काफी सारी फीचर्स और कस्टमाइजेसन मिलने वाला हैं|

Google का अपकमिंग पिक्सल फोन Pixel 9 Pro XL हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया था। फोन को ‘कोमोडो’ कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है| सेटअप में 1.95GHz पर चलने वाले 4 कोर, 2.60GHz पर चलने वाले 3 कोर और 3.10GHz पर चलने वाला एक प्राइमरी कोर शामिल है| इससे पता चला है कि स्मार्टफोन Tensor G4 चिपसेट पर बेस्ड होगा| डाटाबेस लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Pixel 9 Pro XL में 16GB RAM होगी| आपको बता दे कि गूगल इस फोन के बारे में बहुत ही जल्द जानकारी देने वाली हैं|

Read Also:

Bhawani Singh

Leave a Comment