Hardik Pandya: भारत को टी20 विश्व कप के फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा अंतिम ओवर में मैं ऐसी परिस्थिति में था जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था|
विस्तार
भारत को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अनुभव IPL 2024 में अच्छा नहीं रहा था। मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर उनकी नाकामी के बाद प्रशंसकों ने उन्हें निशाने पर लिया था। और खूब जमकर मजाक बनाया था| यहां तक कि मैदान पर उनकी जमकर मज़े भी लिए थे| हालांकि हार्दिक का कहना है कि वह ऐसे लोगों से बिल्कुल भी गिला नहीं है जो उन्हें एक प्रतिशत भी नहीं जानते।

Hardik Pandya ने मैच के बाद कहा…
हार्दिक ने कहा, मैं गरिमा में विश्वास करता हूं। जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा। लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं। मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए, हालात जवाब दे देते हैं। खराब समय हमेशा नहीं रहता। गरिमा बनाए रखना जरूरी है, चाहे आप जीतें या हारें। प्रशंसकों और सभी को शालीनता से रहना सीखना होगा। हमें बेहतर आचरण रखना चाहिए। मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे।
शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए
हार्दिक ने कहा “यह बहुत मायने रखता है। हम बहुत भावुक, हम बहुत मेहनत कर रहे थे और कुछ ठीक नहीं चल रहा था। लेकिन आज हमें वह मिला जो पूरा देश चाहता था। मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि मेरे पिछले 6 महीने कैसे रहे, मैंने एक शब्द भी नहीं कहा। मुझे पता था कि अगर मैं कड़ी मेहनत करता रहा तो मैं चमक सकता हूँ और वह कर सकता हूँ जो मैं कर सकता हूँ। हम हमेशा मानते थे, यह सिर्फ हमारी योजनाओं को क्रियान्वित करने और शांत रहने और दबाव को अपने ऊपर आने देने के बारे में था।

आखिरी 5 ओवरों के लिए जस्सी (बुमराह) और अन्य गेंदबाजों को श्रेय जाता है। मुझे पता था कि अगर मैं शांत नहीं रहा तो यह मेरी मदद नहीं करेगा, मैंने जो भी गेंद फेंकी, उसमें 100% देना चाहता था। मैंने हमेशा दबाव का आनंद लिया है। उनके (द्रविड़) लिए बहुत खुश हूँ, वह एक अद्भुत व्यक्ति रहे हैं, उनके साथ काम करने का वास्तव में अच्छा लगा| उन्हें इस तरह से विदाई देना अद्भुत है, उनके साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हम दोस्त बन गए हैं। सभी सहयोगी कर्मचारियों के लिए बहुत खुश हूँ।
2026 वर्ल्ड कप के कप्तान हार्दिक?
अगला टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में है और हार्दिक कप्तान हो सकते हैं, लेकिन वह इतने आगे की नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा, 2026 में काफी समय है। मैं रोहित और विराट कोहली के लिए बहुत खुश हूं। भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो इस जीत के हकदार थे। उनके साथ इस प्रारूप में खेलने में मजा आया। उनकी कमी खलेगी लेकिन इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी।
इसे भी पढ़ें: