पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है| पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रौफ अमेरिका में घूमते नज़र आये| वही Haris Rauf की एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे तेज गेंदबाज Haris Rauf एक क्रिकेट फेन से झगरते नज़र आ रहे है|
विडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि Haris Rauf ओं आपा खो देते हैं और फेन को मारने के लिए दौरते है, वही उसकी पत्नी मुजना मसूद उसे रोकने की कोशिश कर रही है|
Pakistani Fast Bowler Haris Rauf Fighting With Fan:

पाकिस्तान टीम इस टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है| इसके बाद बाबर आज़म के कप्तानी पर भी लोग सवाल खड़े करने शुरू कर दिए| और अभी तेजी से वायरल हो रही यह विडियो जिसमे हरिस रौफ साफ़ तौर पर एक फेन को मरने जा रहे है| वायरल विडियो में साफ़ दिख रहा है कि Haris Rauf अपना आपा खो दिए है|
फेन ने हारिस से कहा- “सिर्फ एक फोटो मांगी थी”
विडियो में साफ़ दिख रहा है कि उसकी पत्नी मुजना मसूद मलिक Haris Rauf का हाथ पकड़कर उसे रोलमे कि कोशिश कर रही है, लेकिन Haris Rauf फिर भी रुकने का नाम नही लेते और फेन को मारने के लिए आग बबूला हो रहे हैं| Haris Rauf ने कहा कि ये जरुर भारतीय होगा| लेकिन वह एक पाकिस्तानी फेन था|
हारिस अपनी पत्नी के साथ होटल के बाहर घुमने निकले थे, तभी एक उनके साथ एक फोटो लेने कि मांग कि बस इतनी सी बात पर ही Haris Rauf ने फेन को मारने के लिए उसपर पूरी तरह फायर हो जाता है| पास के लोग आ जाते है और भीड़ काफी लग जाती है, और सब Haris Rauf को रोकने की कोशिश कर रहे है, जो वायरल विडियो में साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है|

इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी वह एक पाकिस्तानी क्रिकेट फेन था| इस पर Haris Rauf ने कहा कि तुम अपने माता-पिता को भी इसी तरह गाली देते हो| पाकिस्तानी हो और तुम्हारे माता-पिता ने तुम्हे यही सिखया है क्या?
इसे भी देखे
- Team India के नये Coach होंगे Gautam Gambhir, BCCI Office में Interview, सभी शर्ते मंजूर
- USA vs South Africa: Super 8 (ग्रुप-2) का पहला मुकाबला, Pitch Report, Weather Forecast, ड्रीम टीम, Possible 11
विडियो वायरल होने के बाद सोशल मिडिया ‘X’ पर दी सफाई

विडियो वायरल होने के बाद Haris Rauf ने ‘X’ पर लिखा “मैं ये बात सोशल मिडिया पर लाना नहीं चाहता था, लेकिन विडियो वायरल होने के बाद मुझे लगा कि लोगो को सच्चाई बताना जरुरी है| पब्लिक फिगर होने के नाते हमें जनता की हर प्रकार की बाते सुननी पड़ती है| आप हमारा सपोर्ट कीजये, हमारी आलोचना कीजये हमें चुपचाप सुनना पड़ेगा| लेकिन जब बात फैमिली और पेरेंट्स पर आएगी तो मैं उसमे चुप्पी कैसे रह सकता हु| मैं जवाब देने से पीछे नहीं हटूंगा|” इससे यह स्पस्ट हो रहा है कि फेन ने Haris Rauf को गली दी होगी|